Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय स्तर के महान खिलाड़ी हैं. उनका नाम लेते ही बड़े-बड़े गेंदबाज घबरा जाते हैं. वो पिछले डेढ़ दशक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी दिग्गज गेंदबाजों और बल्लेबाजों के साथ फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं.
वह किसी भी गेंदबाज की क्लास लेने का दमखम रखते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि विराट को भी डर लगता है. अब आप सोच रहे होंगो कि आखिर उन्हें क्यों डर लगता है, तो इसका खुलासा खुद किंग कोहली ने किया है कि किस गेंदबाज को देख उनके हाथ पांव फूल जाते हैं.
इस गेंदबाज के सामने बल्लेबाजी करने से डरते थे Virat Kohli
- SRH के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी गुजरात टाइटंस के खिलाफ अगले मैच की तैयारी कर रही है.
- टीम हाल ही में अहमदाबाद पहुंची. इस मौके पर कोहली (Virat Kohli) ने अहम टिप्पणी की.
- उन्होंने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस के बारे में बताया, जिनका सामना करने में वह खौफ खाते थे.
- उन्होंने अजंता को खेलने के लिए अपने बचपन के कोच से संपर्क किया क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि लंकाई गेंदबाज को कैसे खेलना है.
बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अजंता मेंडिस का सामना करने में होती है दिक्कत- कोहली
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा,
"श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस अपने करियर के शुरुआती दिनों में टॉप फॉर्म में थे. वह मेरे करियर की शुरुआत थी, अजंता मेंडिस एक बड़ी सनसनी थी. उस समय बड़े-बड़े बल्लेबाजों को भी उनका सामना न कर पाने में काफी परेशानी होती थी. इसलिए मैंने अपने बचपन के कोच से बात की.
उन्होंने यह सलाह दी. मेंडिस की कलाई पर नजर रखें. यदि आप मेंडिस की कलाइयों को देखेंगे और उनकी विविधताओं को समझेंगे, तो आप उन्हें खेल सकेंगे. कोहली ने कहा कि मैंने वैसा ही किया और 2 ओवर के अंदर ही उनकी गेंदबाजी को समझ लिया."
आईपीएल में Virat Kohli का बल्ला उगल रहा है आग
- गौरतलब हो कि फिलहाल विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 में खेल रहे हैं, जहां उनका बल्ला आग उगल रहा है.
- वह मौजूदा सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाकर आईपीएल ऑरेंज कप की रेस में टॉप पर हैं.
- इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले. उनकी टीम आरसीबी भी आखिरकार सफलता की राह पर चल पड़ी.
- लगातार छह हार के बाद सनराइजर्स ने हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर फैंस को राहत दी, लेकिन बेंगलुरु की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम हो गई है.
ये भी पढ़ें: संदीप शर्मा को मौका, तो हार्दिक को किया बाहर, टी20 विश्व कप 2024 के लिए वीरेंद्र सहवाग ने चुनी प्लेइंग-XI