"हमें जीतकर ही...", विराट कोहली ने रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप से पहले कही थी दिल की बात, अब खुद किया खुलासा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Virat Kohli told Rohit Sharma his heartfelt words before the T20 World Cup.

Virat Kohli: 29 जून को टी-20 विश्व कप 2024 फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और खिताब को अपने नाम करते हुए दूसरा टी-20 विश्व कप जीता. विश्व विजेता बनने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास ले लिया. दोनों खिलाड़ी अब भारत की ओर से टी-20 प्रारूप नहीं खेलेंगे. हालांकि विजेता बनने के बाद किंग कोहली ने एक बात का खुलासा किया, जो उन्होंने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले रोहित शर्मा से कहा था. उनकी यही बात अब सच हो गई है.

Virat Kohli ने रोहित से कही थी दिल की बात

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और विराट कोहली (Virat Kohli)ने आखिरकार टी-20 विश्व कप 2024 को यादगार बनाया. दोनों के लिए इस प्रतियोगिता में कमाल का प्रदर्शन भी किया.
  • खास कर विराट कोहली ने फाइनल में यादगार पारी खेली. हालांकि विश्व विजेता बनने के बाद विराट ने एक राज़ से पर्दा हटाया. उन्होंने कहा, "मैंने टूर्नामेंट से पहले रोहित शर्मा से कहा था कि 'हमें जीत के जाना है इस फॉर्मेट से.  खुशी है कि हमने ऐसा किया."
  • ज़ाहिर है कि अब टूर्नामेंट खत्म होने के बाद विराट की भविष्यवाणी सच हो गई.

फाइनल में विराट का शानदार प्रदर्शन

  • पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली का बल्ला नहीं चल सका. विराट लगातार रन बने में संघर्ष करते हुए दिखे. हालांकि फाइनल में कोहली का बल्ला खूब गरजा.
  • उन्होंने  ऐसे समय पर अर्धशतकीय पारी खेली जब टीम इंडिया को सबसे ज्यादा ज़रूरत थी. विराट ने फाइनल मैच में 59 गेंद में 76 रनों की पारी खेली थी.
  • इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के अपने नाम किया. विराट की भारत के लिए खेली गई आखिरी टी-20 पारी हमेशा के लिए याद रहेगी.

रोहित का भी शानदार प्रदर्शन

  • रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में नाबाद 52 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद रोहित का बल्ला शांत हो गया.
  • हालांकि बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 92 रनों की शानदार पारी खेली और इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ भी अर्धशतक जमाया.
  • रोहित के लिए ये प्रतियोगिता शानदार रही. उन्होंने 8 मैच में 36.71 की औसत के साथ 257 रनों को अपने नाम किया था, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है. रोहित को ये सफर हमेशा याद रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: “3-4 सालों में हम सबने जो सहा…”, वर्ल्डकप जीतने के बाद रोहित शर्मा हुए भावुक, बुमराह-विराट-हार्दिक पर दिल खोलकर लुटाया प्यार

Virat Kohli team india Rohit Sharma IND VS SA T20 World Cup 2024