विराट कोहली अचानक हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs SA: Virat Kohli अचानक हुए दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर, सामने आई चौंकाने वाली वजह

Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 और वनडे सीरीज़ के बाद अब टेस्ट सीरीज़ का आयोजन किया जाएगा, जिसका पहला मुकाबला 26 दिसंबर को खेला जाएगा. रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा लेगी. टेस्ट सीरीज़ भारत की दृष्टिकोण से काफी अहम हैं. दरअसल भारतीय टीम आज-तक साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज़ अपने नाम नहीं कर सकी है. हालांकि टेस्ट सीरीज़ शुरु होने से पहले भारत के सबसे अहम बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना नाम वापिस ले लिया है. इसके पीथे बड़ी वजह सामने आई है. टीम के लिए ये सबसे बड़ा झटका है.

Virat Kohli हुए बाहर

virat kohli

अफ्रीका सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ जूनियर खिलाड़ियों को हिस्सा बनाया था. टेस्ट सीरीज़ में विराट कोहली भी अहम हिस्सा थे और वे साउथ अफ्रीका भी पहुंच कर टीम के साथ जुड़ चुके थे, लेकिन उन्होंने अचानक अपना नाम वापिस ले लिया. क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार विराट (Virat Kohli) परिवारिक कारणों से टेस्ट नहीं खेलेंगा. हालांकि ऐसा क्यास लगाया जा रहा है कि उनकी पत्नी अनुष्का प्रेंगनेंट हैं, लेकिन इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार आंकड़े

Virat Kohli

साउथ अफ्रीक के खिलाफ विराट कोहली के शानदार आंकड़ रहे हैं. उन्होंने अब तक अफ्रीका के खिलाफ 14 मैच खेले हैं और 56.18 की औसत के साथ 1236 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान किंग कोहली ने 3 शतक भी अपने नाम किया है. होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए वे काफी अहम हो सकते थे, लेकिन उन्होंने अपना नाम वापिस ले कर टीम मैनेजमेंट की चिंता में इज़ाफा कर दिया है.

ऐसा रहा है टेस्ट आंकड़ा

Virat Kohli latest instagram story goes viral

भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने तीनों ही फॉर्मेट में अहम भूमिका निभाई है, लेकिन टेस्ट में भी उनके आंकड़ें कमाल के रहे हैं. उन्होंने 111 टेस्ट मैच में 49.29 की औसत के साथ 8676 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उन्होंने 29 शतक के अलावा 29 अर्धशतक अपने नाम किया.

अब ऐसा है टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्धकृष्णा, केएस भरत.

यह भी पढ़ें: “टेस्ट में देख लेंगे”, भारत की B टीम से घर में सीरीज गंवाने के बाद बौखलाए एडन मारक्रम, सरेआम दी धमकी!

यह भी पढ़ें: द्रविड़ को पसंद नहीं हैं रोहित शर्मा, इस खिलाड़ी को देखना चाहते 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत का कप्तान

Virat Kohli team india IND VS SA