Virat Kohli के T20 टीम में आते ही इस मैच विनर खिलाड़ी का कट जाएगा पत्ता, माना जाता है दूसरा युवराज सिंह
Virat Kohli के T20 टीम में आते ही इस मैच विनर खिलाड़ी का कट जाएगा पत्ता, माना जाता है दूसरा युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से उन्हें क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है। भारतीय चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों से सजी टी20 टीम तैयार करने की कोशिश में लगे गए हैं। लेकिन दावा किया जा रहा है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की इस प्रारूप में वापसी हो सकती है, जिसकी वजह से एक धुरंधर खिलाड़ी का करियर खतरे में पढ़ सकता है।

Virat Kohli के T20 टीम में आते ही इस मैच विनर खिलाड़ी का कट जाएगा पत्ता

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय शानदार लय में चल रहे हैं। लगभग ढाई साल तक आउट ऑफ फ़ॉर्म चलने के बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की। एशिया कप 2022 के बाद से ही विराट कोहली का बल्ला आग उगलता नजर आ रहा है, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी उन्हें मौका मिल सकता है।

हालांकि, पिछले एक साल से उन्हें भारत के लिए टी20 मैच खेलते हुए नहीं देखा गया है। लेकिन टी20 टीम में विराट कोहली की वापसी के बाद युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह की टीम पर खतरे के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी20 सीरीज में धुआंधार बल्लेबाजी कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

टीम इंडिया के लिए किया धमाकेदार प्रदर्शन 

team india

दरअसल, रिंकू सिंह ने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया है। लिहाजा, उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। ऐसे में विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी के बाद भारतीय चयनकर्ता उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। हालांकि, रिंकू सिंह ने बहुत ही कम समय में दर्शकों को अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बना लिया है। 26 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक भारत के लिए दस टी20 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों की छह पारियों में उन्होंने 187.5 के स्ट्राइक रेट और 60 की औसत से 180 रन बनाए हैं। 

ह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू