Virat Kohli के संन्यास लेने पर भड़के मोहम्मद कैफ, बताया कब लेना चाहिए था संन्यास
Published - 12 May 2025, 01:06 PM | Updated - 12 May 2025, 01:09 PM

Table of Contents
Virat Kohli : रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी देते हुए एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने पोस्ट शेयर कर अपने 14 साल के टेस्ट क्रिकेट को अचानक अलविदा कह दिया है। टेस्ट में 30 शतक लगाने वाले कोहली के संन्यास के बाद हर कोई दुखी है। इस बीच मोहम्मद कैफ ने इस पर अपने विचार शेयर किए हैं कि एक स्टार खिलाड़ी को कब संन्यास ले लेना चाहिए। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा
Virat Kohli के संन्यास पर मोहम्मद कैफ का बयान
दरअसल, मोहम्मद कैफ का मानना है कि विराट कोहली को अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए। उन्हें टी20 की तरह अपने टेस्ट करियर को भी अलविदा कह देना चाहिए, जिस तरह उन्होंने अपने शिखर पर पहुंचने के बाद क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट को छोड़ दिया। उसी तरह उन्हें इंग्लैंड जाकर प्रदर्शन करना चाहिए और फिर उसे छोड़ देना चाहिए।
मोहम्मद कैफ ने कहा- भारत के शेर विराट कोहली अब आराम करने के मूड में लग रहे हैं। शायद वह अब संन्यास के बारे में सोच रहे हैं। मेरे हिसाब से उन्हें इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहिए, वहां एक बार फिर अपना जादू दिखाना चाहिए, अपने करियर का शानदार अंत करना चाहिए- ठीक वैसे ही जैसे उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में किया था। शिखर को आखिरी सलाम!
टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद Virat Kohli ने टी20 से संन्यास लिया
यह तो सभी जानते हैं कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के दौरान बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। लेकिन फाइनल मैच में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी। इसकी बदौलत भारत को ट्रॉफी जीतने में मदद मिली थी।
इसके बाद उन्होंने टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके हालिया टेस्ट करियर की बात करें तो यह कुछ खास नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 5 मैचों में 190 रन बनाए थे। इसमें चौंकाने वाली बात यह रही कि कोहली ने सिर्फ एक पारी में शतक लगाया। बाकी में वे फ्लॉप रहे।
हाल ही में टेस्ट मैचों में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ ऐसा रहा
अगर पिछले 37 मैचों में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने 37 मैचों में सिर्फ़ तीन शतकों के साथ 1,990 रन बनाए हैं, जो उनके मानकों के हिसाब से बहुत कम है।
ये आंकड़े बताते हैं कि उनका डिफेंस कमज़ोर हो रहा है। अगर हम उनके ओवरऑल प्रदर्शन पर नज़र डालें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 122 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं।
ये भी पढिए : 2 करोड़ के भी लायक नहीं था ये खिलाड़ी, फिर भी फ्रेंचाइजी ने लुटा दिए दस गुना ज्यादा पैसे, अब हो रहा मालिक को पछतावा!
Tagged:
Virat Kohli Retirement Virat Kohli mohammad kaif