"मेरे लिए प्रेरणा रहे हो..", विराट कोहली के संन्यास पर दोस्त केन विलियमसन का टूटा दिल, लिखा भावुक पोस्ट

Published - 13 May 2025, 10:39 AM | Updated - 13 May 2025, 10:43 AM

Virat Kohli 54

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ((Virat Kohli) ने टी20 के बाद टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। सोमवार को सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी साझा कर उन्होंने फैंस को अपने इस फैसले के बारे में बताया। इसके बाद से क्रिकेट खिलाड़ी उनके लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इस कड़ी में अब न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन का भी नाम जुड़ गया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट कोहली की एक तस्वीर पोस्ट की और एक भावुक कैप्शन लिखा।

Virat Kohli के लिए केन विलियमसन ने शेयर किया भावुक पोस्ट

Virat Kohli 2

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने उनके साथ अंडर-19 और टेस्ट क्रिकेट में बिताए दिनों को याद किया। इसके अलावा कीवी बल्लेबाज ने किंग कोहली को भारतीय बल्लेबाजी का प्रतीक बताया। उनका कहना है कि विराट कोहली ने टेस्ट मैचों में जो छाप छोड़ी है वह काफी यादगार है। केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भी भारतीय खिलाड़ी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Virat Kohli के साथ बिताए दिनों को किया याद

केन विलियमसन ने विराट कोहली के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि,

“क्या सफ़र रहा। संख्याएँ तो सभी देख सकते हैं, लेकिन आपका प्रभाव उससे कहीं ज़्यादा है। आपको खेल की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए याद किया जाएगा। आपका जोश और टीम के लिए रन बनाने की भूख हम सभी के लिए प्रेरणा रही है। U19 के दिनों से लेकर 14 साल के टेस्ट क्रिकेट तक मैदान साझा करना खुशी की बात है। हे पता नहीं वह सारा समय कहां चला गया। यह आपका श्रेय है कि आपने शुरुआत से लेकर अंत तक अपने वास्तविक रूप को व्यक्त किया। सम्मान भाई, नए अध्याय के लिए शुभकामनां।”

View this post on Instagram

A post shared by Kane Williamson (@kane_s_w

स्टीव स्मिथ ने भी Virat Kohli को दी बधाई

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने भी विराट कोहली के लिए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर किंग कोहली की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, “अविश्वसनीय टेस्ट करियर के लिए विराट कोहली को बधाई।” 36 वर्षीय बल्लेबाज का टेस्ट करियर शानदार रहा है। साल 2011 में डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 9230 रन निकले। 46.9 की औसत के साथ वह 30 शतक 31 अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। इस दौरान उन्होंने सात दोहरे शतक जड़े।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास के बाद ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के संन्यास पर दी. क्रिस श्रीकांत की प्रतिक्रिया

Tagged:

Virat Kohli kane williamson team india indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.