WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे से कटा कोहली का पत्ता, अब टी20 सीरीज से भी हुए बाहर, सीधा एशिया कप में होगी वापसी!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
आखिर क्यों द्रविड़ और रोहित विराट कोहली को दे रहे हैं इतने मौके? पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बताई असली वजह

Virat Kohli: इंग्लैंड बनाम भारत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला संपन्न हो चुका है. द ओवल में हुए इस मैच को 10 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस श्रृंखला का अंतिम मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा और इस सीरीज के खत्म होते ही भारत वेस्टइंडीज दौरे के लिए रवाना होगी.

यहां दोनों का आमना-सामना पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में होगा जिसके लिए 16 सदस्यीय टीम का भी ऐलान हो चुका है. इसी बीच ऐसी खबर आ रही है कि बीसीसीआई बुद्धवार तक 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है. लेकिन, इसमें विराट कोहली (Virat Kohli) को रेस्ट दिया जाएगा.

विंडीज के Virat Kohli को टी20 सीरीज में मिलेगा आराम

 Virat Kohli rested in T20 series vs WI

दरअसल वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान हो चुका है और इस टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गई है. जबकि रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली जैसे दिग्गजों को आराम दिया गया है. वहीं उम्मीद थी कि जिन खिलाड़ियों को एकदिवसीय सीरीज के लिए आराम दिया गया है उनकी टी20 में वापसी होगी. क्योंकि अगस्त में एशिया कप का आगाज होने जा रहा है.

हालांकि अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) विंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे. उनकी टीम इंडिया में वापसी सीधा एशिया कप में होगी. इसकी जानकारी मीडिया के जाने माने पीटीआई के पत्रकार ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है.

खुद पत्रकार Virat Kohli को लेकर दी बड़ी अपडेट

जी हां जाने-माने जर्नलिस्ट कुशन सरकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए ये जानकारी दी है कि किसी भी वक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है. लेकिन, कोहली को आराम दिया जाएगा. वो सीधा एशिया कप के लिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे.

फिलहाल पीटीआई के पत्रकार की ओर से दी गई इस जानकारी पर अभी तक बीसीसीआई ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है कि Virat Kohli को विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम मिलेगा. ऐसे में अभी किसी भी तरह की खबर की पुष्टि नहीं की जा सकती है.

आराम देने वाले मामले में सवालों के घेरे में आ सकती है बीसीसीआई

 Virat Kohli will get rest in T20 series against West Indies

हालांकि उन्हें अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया जाता है तो एक बार फिर बीसीसीआई सवालों के घेरे में होगी. क्योंकि विराट अभी भी अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से भी बाहर होना पड़ा है. लेकिन, इसके पीछे की वजह बीसीसीआई ने ग्रोइन समस्या बताई थी.

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में भी कोहली (Virat Kohli) को आराम दिया गया था. जिसे लेकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और दिग्गजों का भी गुस्सा फूट पड़ा था. क्योंकि वो लगातार अपने बल्ले से जूझ रहे हैं और उनसे रन नहीं बन रहे हैं. ऐसे में पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि आराम इसका सेल्यूशन नहीं है. इसके लिए उन्हें खेलना पड़ेगा.

bcci WI vs IND India Tour Of West Indies 2022 WI vs IND T20 Series 2022 July