IND vs SA: Virat Kohli ने फोटोग्राफर्स के सामने जोड़े हाथ, कहा- प्लीज बेबी का फोटो मत लो

Published - 16 Dec 2021, 11:24 AM

IND vs SA: Virat Kohli ने फोटोग्राफर्स के सामने जोड़े हाथ, कहा- प्लीज बेबी का फोटो मत लो 

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के भारतीय टीम रवाना हो चुकी हैं. आज सुबह तड़के विराट कोहली (Virat Kohli) टीम बस के जरिेए अपने साथियों के साथ एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी थीं. एअरपोर्ट पर हमेशा की तरह फोटोग्राफर्स की काफी भीड़ थी.

इस दौरान किंग कोहली (Virat Kohli) उन फोटोग्राफर्स से एक ख़ास निवेदन करते हुए दिखाई दिए. दौरे की शुरुआत 26 दिसम्बर से सेंचूरियन के मैदान पर खेली जाने वाली टेस्ट मैच के साथ होगी. टीम इंडिया को इस दौरे पर 3 टेस्ट मैचो के अलावा भारतीय टीम को 3 वनडे मैचो की सीरीज भी खेलनी हैं.

प्लीज मेरी बेबी का फोटो मत लो

साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम रवाना हो चुकी हैं. टीम इंडिया को इस दौरे पर 3 टेस्ट मैचो के अलावा 3 एकदिवसीय मैचो की सीरीज भी खेलनी हैं. जिसके लिए अभी टीम के नामो की घोषणा नहीं हुई हैं. गुरूवार सुबह पुरी भारतीय टीम टीम बस में सवार होकर एयरपोर्ट पर पहुंची. इस दौरान कप्तान कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और अपनी वामिका (Vamika) के साथ मौजूद थे. विराट इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद फोटोग्राफर्स से एक ख़ास अनुरोध करते हुए पाए गए.

विराट बस से नीचे आए और उन्होंने फोटोग्राफर्स से खास अनुरोध करते हुए कहा प्लीज मेरे बेबी का फोटो न क्लिक करें. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विराट ने अपनी बेटी के पैदा लेने के 11 महीने बीत जाने के बाद भी उसकी कोई भी फोटो अभी तक सार्वजनिक नहीं की है.

काफी चर्चा में चल रहे हैं विराट कोहली

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले काफी दिनों से चर्चा में चल रहे हैं. सितम्बर महीने में उन्होंने टी20 क्रिकेट में कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर पुरे वर्ल्ड क्रिकेट को चौका कर रख दिया था. और फिर आठ दिसंबर को बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नया कप्तान बनाया, जिसके बाद खबरें आईं कि रोहित और विराट के बीच मनमुटाव है. लेकिन बुधवार को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ किया कि मेरे और रोहित के बीच कोई मदभेद नहीं है, मैं यह बात बीते ढाई साल से कह रहा हूं.

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma bcci IND VS SA anushka sharma
Amit Choudhary

यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।