बीच मैच के दौरान विराट कोहली से भिड़ा यह अफ्रीकी गेंदबाज, कोहली ने दिया करार जवाब

Published - 23 Sep 2019, 10:41 AM

खिलाड़ी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली विश्व के नंबर एक बल्लेबाज हैं. उन्हें उनके फैन्स रन मशीन भी कहते हैं. विराट कोहली के सामने कोई भी गेंदबाज नहीं टिक पाता है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में अफ्रीका के तेज गेंदबाज भारतीय कप्तान विराट कोहली से मैदान पर भीड़ गये. जिसका जवाब विराट ने बहुत शानदार तरीके से दिया.

विराट कोहली से भिड़ा दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज

एम चिन्नास्वामी में खेले जा रहे भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. अफ्रीका के तेज गेंदबाज बुरान हेंड्रिक्स ने अपने पहले ओवर में रोहित शर्मा को पवेलियन भेज दिया. जिसके बाद वो मैदान पर आये नए बल्लेबाज विराट कोहली को परेशान करने लगे.

अपने दुसरे ओवर में जब वो विराट कोहली को रन लेते समय खड़े होकर घूरने लगे तो भारतीय कप्तान ने भी आगे बढ़कर अपने कंधे से उनको धक्का दे दिया. हालाँकि उसके बड़ा मैदान पर कुछ हुआ नहीं और दोनों खिलाड़ियों ने इस मामले को वहीँ खत्म कर दिया.

दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज किया बराबर

विराट कोहली क्विंटन डी कॉक
क्रेडिट-बीसीसीआई

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के 36 रनों के मदद से 20 ओवर में 9 विकेट गँवा कर 134 रनों का लक्ष्य रखा. जिनको दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपने कप्तान क्विंटन डी कॉक के नाबाद 79 रनों के मदद से मात्र एक विकेट गँवा कर ही पा लिया.

अफ्रीका ने इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करा लिया. इस सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण हो नहीं पाया. जबकि दुसरे मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. दक्षिण अफ्रीका की युवा टीम सीरीज के इस नतीजे से खुश होगी.

अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी विराट कोहली की टीम

विराट कोहली

टी20 सीरीज के बराबर होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जो 2 अक्टूबर से विशाखापत्तनम में खेला जायेगा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलेगी. बोर्ड प्रेसिडेंट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं.

Tagged:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम