Virat Kohli को कप्तानी से हटाए जाने पर खुश होगा ये खिलाड़ी, कई सालों से था बाहर

Published - 16 Dec 2021, 12:40 PM

virat-kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) को वनडे कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को बना दिया गया है. विराट कोहली केवल टेस्ट टीम के लिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वही विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर एक खिलाड़ी को खुशी मिली होगी. क्योंकि ये खिलाड़ी 9 जुलाई 2017 से टीम से बाहर चल रहा था. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे टीम की कमान दी गई है. जिसके चलते इस खिलाड़ी वापसी की उम्मीद जगी होगी. रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को टीम में वापस बुला सकते हैं ?

रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका ?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रविचंद्रन अश्विन को टीम में वापस बुला सकते हैं. क्योंकि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक हैं. इनकी गेंदबाजी ने विश्व के दिग्गज बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. इनके पिटारे में एक से एक बढ़िया गेंद है, जिसको समझने में बल्लेबाजों को काफी समय लग जाता हैं.

Rohit Sharma

T-20 विश्व कप 2021 में भारत को पहले दो मैचों में मिला हार के बाद रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किया गया. 5 टी20 मैचों में उन्होंने 9 विकेट हासिल किए हैं. उनकी धारदार गेंदबाजी के आगे कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं रहा है. रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट के बाद अब एक बार फिर से सीमित ओवर क्रिकेट में भी कमाल दिखाना शुरू कर दिया है.

रविचंद्रन अश्विन काफी लंबे समय से हैं टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन ने 9 जुलाई 2017 के बाद इस साल पहली बार टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. क्रिकेट में छोड़ा आशीर्वाद अगर कप्तान भी बना रहे तो टीम बने रहने चांस ज्यादा होते हैं. लेकिन रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं था.

Ravichandran Ashwin

कोहली और अश्विन की कम पटती थी. जिसके चलते अश्विन को टीम से ज्यादा बाहर रहना पड़ा. क्योंकि हर कप्तान के अपने पसंदादी खिलाड़ी होते हैं. जिनकों वो ज्यादा मौके देते हैं. कोहली कप्तानी में चहल को खिलाया गया. क्योंकि उन्हें विराट का करीबी माना जाता था. इसका खामियाजा अश्विन को भुगतना पड़ा. ये गेंदबाज महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सबसे बड़ा मैच विनर हुआ करता था, जिसके बाद अब रोहित की कप्तानी में भी अश्विन का कमाल देखने को मिल रहा है.

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर