Virat Kohli और उनके फैंस के लिए श्रीलंका के खिलाफ खेला जा रहा मोहाली टेस्ट बेहद यादगार मुकाबला बनता जा रहा है। अपने 100वें टेस्ट मैच में विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 38वां रन बनाते ही विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 8000 रन बनाने की उपलब्धि हासिल कर ली है। इस मुकाम को हासिल करने वाले विराट छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
टेस्ट में 8000 रन बनाने वाले 14वें खिलाड़ी बने Virat Kohli
मॉडर्न मास्टर के नाम से संबोधित किए जाने वाले विराट कोहली ने 8000 रन बनाने की इस उपलब्धि को 100 टेस्ट मैचों की 169 पारियों में हासिल किया है। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतकीय परियां खेली है। विराट क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में 8000 रन बनाने वाले दुनिया के 14वें और भारत के छठे बल्लेबाज है। अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो इससे पहले सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर , वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ जैसे भारतीय दिग्गज इस लिस्ट में शामिल है।
रिकी पोंटिंग की तर्ज पर पूरे किए 8000 रन
इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) 100वें टेस्ट मैच में 8000 रनों के आंकड़े को छूने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने अपने करियर के 100 वें टेस्ट मैच में 8000 रनों का आंकड़ा पार किया था। मजेदार बात ये हैं कि रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक भी जड़े थे।
टेस्ट क्रिकेट में Virat Kohli ने जड़े 900 चौके
विराट कोहली (Virat Kohli) ने श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर के 100वें टेस्ट मैच में 900 चौके जड़ने का रिकॉर्ड भी बना लिया है। मौजूदा क्रिकेटरों की बात की जाए तो इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट 1000 चौके लगाने के साथ सबसे आगे हैं। जो रूट अपने करियर में 114 मैच खेल चुके हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट में इकलौते बल्लेबाज है, जिनके नाम 2000 से ज्यादा चौके हैं। सचिन ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले हैं।
100 टेस्ट मैच खेलने वाले 71वें खिलाड़ी बने
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में आज से पहले सिर्फ 70 खिलाड़ी ही अपने करियर में 100 टेस्ट मैच के मुकाम तक पहुंच पाए हैं। अब विराट कोहली (Virat Kohli) भारत बनाम श्रीलंका मैच में शामिल होते ही विश्व क्रिकेट में 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 71वें खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही अगर भारतीय क्रिकेटरों की बात की जाए तो विराट 12वें भारतीय खिलाड़ी है जो 100 टेस्ट मैच के माइल स्टोन तक पहुंचे हैं।