ENG vs IND: ओवल टेस्ट में टॉस के लिए उतरते ही विराट कोहली बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND: अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की हुई फॉर्म में वापसी, मुश्किल स्थिति में दिखाया साहस

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। Virat Kohli भारत से बाहर किसी देश में 10 टेस्ट मैचों की कप्तानी की है। ओवल टेस्ट इंग्लैंड में एक कप्तान के रूप में उनका 10वां टेस्ट मैच है। इस दौरान इंग्लैंड में कोहली ने 9 मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले और एक मैच डब्ल्यूटीसी फाइनल में न्यूजीलैंड के साथ खेला।

Virat Kohli ने बनाया रिकॉर्ड

Virat Kohli

ओवल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। कोहली भारत से बाहर विदेश में एक ही देश में 10वें टेस्ट मैच की कप्तानी कर रहे हैं, जो एक बड़ा रिकॉर्ड कोहली ने अपने नाम किया है।

कोहली ने इंग्लैंड में पिछले 9 मैच मेजबान टीम के साथ और एक मैच न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेला है। इस मामले में कोहली ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने इंग्लैंड में 9 टेस्ट में भारत का नेतृत्व किया था, जबकि सुनील गावस्कर पाकिस्तान में 8 टेस्ट में भारत की कप्तानी करने के बाद सूची में तीसरे स्थान पर हैं। चौथे नंबर पर कोहली हैं, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 7 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है।

ऑस्ट्रेलिया में की है कोहली ने 7 मैचों में कप्तानी

Virat Kohli

महेंद्र सिंह धोनी के बाद 2014 में Virat Kohli को टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी सौंपी गई थी। तब से कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर 7 टेस्ट मैचों की कप्तानी की है। कोहली ने श्रीलंका और वेस्टइंडीज में प्रत्येक में 6 टेस्ट, जबकि साउथ अफ्रीका में 3, न्यूजीलैंड में 2 और बांग्लादेश में 1 टेस्ट में टीम का नेतृत्व किया है।

विराट कोहली 2018/19 के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने वाले पहले एशियाई कप्तान भी हैं। इसके अलावा कोहली ने ओवल टेस्ट में एक रन बनाते ही 23 हजार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए हैं।

टीम इंडिया अनुष्का शर्मा विराट कोहली इंग्लैंड बनाम भारत