नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच खेलने के लिए उतरी. जहाँ पर टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने 20 ओवर में 124 रन बनाये. जिस लक्ष्य का पीछा इंग्लैंड की टीम ने मात्र 2 विकेट गँवा कर किया. इस मैच में भारत को इंग्लैंड ने 8 विकेट से पीटा. इसके साथ ही इस मैच में कुल 10 बड़े रिकार्ड्स भी बने. जिसमें विराट कोहली के नाम पर एक बहुत ही खराब रिकॉर्ड जुड़ गया.
यहाँ पर देखें मैच में बने कुल 10 रिकार्ड्स
1. इंग्लैंड की यह भारत के खिलाफ 8वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 14 मैच खेले गए थे, जिसमे दोनों ही टीमों ने 7-7 मैच जीते हुए थे.
2. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड की यह पहली जीत है. वहीं इस मैदान पर भारत की यह पहली हार है. इससे पहले इस स्टेडियम में भारत ने 1 मैच पाकिस्तान के खिलाफ साल 2012 में खेला था, जिसे जीता था.
3. भारतीय कप्तान विराट कोहली का यह टी-20 करियर का 300वां मैच था.
4. केएल राहुल और शिखर धवन दोनों बोल्ड हुए हैं. यह पहली बार है जब दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाज घर में एक टी-20 मैच में बोल्ड हुए हैं.
5. टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली तीसरी बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए :
0 (2) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2017
0 (2) बनाम आयरलैंड, 2018
0 (5) बनाम इंग्लैंड आज
6. विराट कोहली का यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 28वां शून्य था. वह टेस्ट में 12, वनडे में 13 और टी-20 में 3 बार शून्य पर आउट हुए थे.
7. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय कप्तान द्वारा सर्वाधिक शून्य :
विराट कोहली - 14
सौरव गांगुली - 13
8. यह पहली बार है जब विराट कोहली अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की 475 पारियों में लगातार 2 बार डक पर आउट हुए हैं.
9. श्रेयस अय्यर ने आज अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया.
10. युजवेंद्र चहल आज जोस बटलर को आउट करते ही भारत के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने बुमराह के 59 विकेट को पीछे छोड़ टी-20 में भारत के लिए 60 विकेट हासिल कर लिए हैं.