35वें जन्मदिन पर विराट कोहली को मिला सबसे महंगा गिफ्ट, इस शख्स ने तोहफे में दिया सोने का बल्ला, इसके पीछे है बड़ी वजह

Published - 06 Nov 2023, 06:15 AM

35वें जन्मदिन पर विराट कोहली को मिला सबसे महंगा गिफ्ट, इस शख्स ने तोहफे में दिया सोने का बल्ला, इसके...

Virat Kohli: विराट कोहली ने अपने जन्मदिन पर 2023 विश्व कप का दूसरा शतक लगाया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स की मुश्किल विकेट पर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने 101 रनों की अहम पारी खेली। इसके साथ ही वह अपने जन्मदिन पर वनडे में शतक लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गये। इस शतक के साथ ही किंग कोहली ने भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मैच के बाद भारत के पूर्व कप्तान को बर्थडे पर खास गिफ्ट दिया। इसके पीछे की वजह भी बेहद खास है। क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं।

इस शख्स ने Virat Kohli को दिया गोल्डन बल्ला

सीएबी अध्यक्ष स्नेहशीष गांगुली ने रविवार को भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके जन्मदिन पर सोने की परत वाला बल्ला उपहार में दिया। सीएबी ने इस सिलसिले में एक बयान जारी करते हुए कहा, 'कोहली को एक बल्ला दिया गया, जिस पर 'हैप्पी बर्थडे विराट' लिखा था। नीचे लिखा था, आप समर्पण की प्रतिमूर्ति हैं और इस बात का जीता-जागता सबूत है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।' आपको बता दें कि इस दौरान अपने जन्मदिन पर टीम के साथ डार्क चॉकलेट केक भी काटा। इसपर इनका खुद का स्टैच्यू बना था।

सचिन तेंदुलकर ने की कोहली की तारीफ

मालूम हो अपने जन्मदिन के अवसर पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए और एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक 49 शतकों के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। कोहली ने अपना 49वां शतक महज 255 पारियों में पूरा किया। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपनी 451वीं वनडे पारी में 49वां शतक लगाया था। इसके बाद सचिन ने एक और मैच खेला था। कोहली के इस शतक और उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने पर खुद सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ की है। पूर्व महाना क्रिकेटर ने ट्वीट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी और 50वें शतक के लिए खास संदेश दिया।

दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट

विराट कोहली(Virat Kohli) ने भी सचिन को उनकी तारीफ और गर्व के लिए धन्यवाद दिया। विराट ने कहा कि मेरे हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना बहुत सम्मान की बात है और यह एक भावनात्मक क्षण है। इसके अलावा बताते चले कि इस शतक के बाद कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के बाद 2023 विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 108.60 की औसत और 88.29 की स्ट्राइक रेट से 543 रन बनाए हैं। यह पहली बार है जब उन्होंने किसी विश्व कप में 500 से अधिक रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड से जीतकर भी पाकिस्तान का तगड़ा नुकसान, ICC ने इस हरकत पर सुनाई सख्त सजा

Tagged:

india vs south africa IND VS SA Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.