IPL 2022: विराट कोहली ने किया खुलासा, इस वजह से फाफ डुप्लेसिस को चुना गया है कप्तान
Published - 22 Mar 2022, 10:39 AM
Table of Contents
Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाफ डु प्लेसिस को आईपीएल 2022 का कप्तान नियुक्त किया है। आपको बता दें कि, आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में फ्रैंचाइजी ने फाफ डु प्लेसिस को सात करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया था। हाल ही में टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी के नए कप्तान को लेकर अपना बयान दिया है, जिसके बाद से ही वह चर्चा में हैं।
Virat Kohli ने Faf du Plessis के लिए यह बात
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/virat-kohli-4.jpg)
विराट कोहली ने कहा कि फाफ डु प्लेसिस के मजबूत नेतृत्व कौशल के कारण ही फ्रेंचाइजी ने उन्हें आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के लिए कप्तान बनाने का फैसला किया। कोहली ने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा,
'नीलामी में फाफ को चुनना, हमारी योजना बहुत स्पष्ट थी। हमें ऐसे कप्तान की आवश्यकता थी जो बेहद सम्मानित हो। वह टेस्ट कप्तान रहा है और वह बेहद सम्मानित क्रिकेटर है। आरसीबी में हम उनके नेतृत्व को लेकर उत्साहित हैं। वह अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाएंगे।'
'हम सभी के साथ डुप्लेसी से बहुत अच्छे रिश्ते हैं'
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/03/virat-kohli-5.jpg)
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व कप्तान विरातब कोहली सोमवार को आरसीबी के अभ्यास शिविर में शामिल हुए हैं। विराट कोहली ने अपने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह अपने कार्यभार को प्रबंधित करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,
'हम सभी के साथ डुप्लेसी से बहुत अच्छे रिश्ते हैं। मुझे विश्वास है कि मैक्सी (ग्लेन मैक्सवेल), दिनेश कार्तिक और अन्य सभी साथी उनके नेतृत्व में इस टूर्नामेंट का आनंद लेंगे। यह अविश्वसनीय है कि आईपीएल ने इतनी लंबी यात्रा पूरी कर ली है। मैं नयी ऊर्जा के साथ यहां हूं क्योंकि मैं बहुत सारी जिम्मेदारियों और कर्तव्यों से मुक्त हूं।’
फाफ डू प्लेसिस एक अनुभवी कप्तान हैं!
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/02/Faf-du-Plessis.jpg)
बता दें कि फाफ डुप्लेसी पहले भी कई बार कप्तानी कर चुके हैं। वह कई सालों तक साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान थे। और र टी20 क्रिकेट में उनका जीत प्रतिशत 60 से ज्यादा है। वह आईपीएल की सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रह चुके हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी दीपक चाहर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था धोनी और डुप्लेसी हमेशा एक मुद्दे पर घंटों चर्चा करते रहते हैं। आईपीएल 2021 में फाफ डुप्लेसी ने 633 रन ठोक चेन्नई सुपरकिंग्स को चैंपियन बनाया था। डुप्लेसी ऑरेंज कैप जीतने वाले ऋतुराज गायकवाड़ से महज 2 रन पीछे थे।
ऑथर के बारे में
मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर