"बूढा कहने से पहले सोच लेना..." दिग्गज फुटबॉलर सुनील छेत्री के वीडियो पर ऐसा कमेंट कर कोहली ने खींचा फैंस का ध्यान
Published - 30 Jul 2022, 12:55 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लगभग हर क्रिकेट फैंस जानता है लेकिन कम ही लोग जानते होंगे की कोहली और सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) की दोस्ती काफी अच्छी है. दोनों ही खिलाडियों को लॉकडाउन के दौरान वीडियो चैट के चलते बात करते हुए कई बार सोशल मीडिया पर देखा गया था. इसके अलावा खेल से जुड़े अवार्ड्स फंक्शनों में भी उन्हें एक दूसरे के साथ भी देखा गया है. दोनों खिलाडियों के बीच हँसी मजाक भी चलता रहता है और ऐसे ही एक नज़ारा फैंस को हाल ही में देखने को मिला है. चलिए जानते है क्या है पूरा मामला.
छेत्री ने कहा, 'बूढा कहने से पहले सोच लेना'
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में इंडियन फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने एक वीडियो को अपलोड किया था. इस वीडियो में उन्होंने अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए अपने जूनियर खिलाडियों को हिदायत दी थी. विडियो में उन्होंने कहा, "पिछले एक महीने से मैं यूरोप में छुट्टियाँ मना रहा था. सब कुछ खा पी रहा था. इसके बाद 5 दिन में हमारा ब्लीप टेस्ट हुआ था."
इसके बाद छेत्री ने अपने साथी खिलाडियों से भी बात की. उन्होंने पूछा, आप लोग कितने साल के हैं. एक ने बोला 22 एक ने 21 और एक सिर्फ 20 साल का था. उन्होंने साफ़ किया है इतने कम उम्र के लड़के भी उन्हें हरा नहीं सके. उनके मुताबिक,
'मैं आपको ब्लीप टेस्ट का स्कोर नहीं बताऊंगा वरना इन युवा खिलाडियों की बेइज्ज़ती हो जाएगी. यह सभी एक 40 साल के बूढ़े खिलाडी से हार गये. काफी कोशिश के बाद भी ये मुझे नहीं हरा पाए इसलिए अब मुझे बूढा कहने से पहले सोच लेना.'
Virat Kohli ने दिया मजेदार रिप्लाई
छेत्री की इस शानदार विडियो पर इंडियन क्रिकेट टीम के रन मशीन कोहली ने अपने दोस्त की पोस्ट पर ख़ास कमेंट किया. कोहली ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हाहा लीजेंड'. इस कमेंट पर कोहली को छेत्री ने वापस से जवाब दिया. उन्होंने लिखा, 'सब ब्रोकोली और पालक का खेल है. वो अदरक का स्वाद के बारे में क्या कहते हैं? चीयर्स, चैंप.'
इससे पहले भी कोहली (Virat Kohli) और सुनील छेत्री के बीच कई मौकों पर ऐसे ही मजाकिया कमेंट देखने को मिल चुके हैं. इससे पहले साल 2021 में कोहली ने क्रॉसबार चैलेंज को शेयर किया था तब भी छेत्री ने उनकी वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा था की क्रिकेटर को ट्रेनिंग सेशन देने के लिए कोचिंग फीस लेंगे. कोहली ने इस पर जवाब देते हुए कहा, 'आप मौज ले लो पूरी.'
Tagged:
social media विराट कोहली instagram Virat Kohli