IND vs WI: Virat Kohli ने रोहित की कप्तानी में मिली पहली ODI जीत पर दी ऐसी प्रतिक्रिया
Published - 06 Feb 2022, 06:37 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आज पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोहित शर्मा की कप्तानी में एकदिवसीय मैच खेलने उतरे थे. इससे पहले बतौर कप्तान उन्होंने एमएस धोनी के बाद लंबे समय तक टीम इंडिया की कमान संभाली. लेकिन, अब हिटमैन को टी20 और वनडे फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा बतौर कप्तान अपना वनडे मैच खेलने उतरे थे. पहले मुकाबले में जीत के साथ उन्होंने अपने इस नए करियर की शुरूआत की. इस जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) की क्या प्रतिक्रिया रही इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.
जीत के बाद पूर्व कप्तान ने किया खास पोस्ट
दरअसल कुछ वक्त पहले टीम की कमान संभालने वाले विराट अब बतौर बल्लेबाज भारतीय टीम की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने तीनों फॉर्मेट की मेजबानी से इस्तीफा दे दिया, ऐसे में रोहित शर्मा को आधिकारिक तौर पर सीमित ओवर का कप्तान बना दिया गया है. रविवार को हिटमैन ने अपने नेतृत्व में पहला मैच खेला और जीत भी हासिल की. भारत के लिए जीत कई मायनों में यादगार रही
विंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में मिली पहली जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें भारतीय टीम की एक तस्वीर भी उन्होंने पोस्ट की है. ये तस्वीर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए 1000वें वनडे इंटरनेशनल मैच के दौरान की है. जिसे साझा करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, "एक जीत लिया है, दो और जीतने बाकी हैं."
One down, two to go. 🇮🇳 pic.twitter.com/SuwLko0zov
— Virat Kohli (@imVkohli) February 6, 2022
खराब पारी के बाद भी पूर्व कप्तान ने अपने नाम किया खास रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ आज पहले मैच में हिटमैन ने जबरदस्त पारी खेली और टीम इंडिया की जीत के लिए नींव भी रख दिया था. लेकिन, टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अपना जलवा नहीं दिखा सके. 176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, आखिर में सूर्या और हुड्डा ने कमान संभाली और टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई. इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला भी फ्लॉप रहा.
यूं तो वो पहली गेंद पर ही बीट हो गए थे लेकिन, किस्मत ने उनका साथ दिया. दूसरी गेंद पर उन्होंने अच्छा शॉट खेला. लेकिन, चौथी गेंद पर अल्जारी जोसेफ के ओवर में उन्होंने बाउंसर पर बल्ला चलाया और कैच दे बैठे. 8 रन की पारी खेलकर उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया. जी हां एक देश में सबसे तेज 5000 वनडे अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं.
Tagged:
IND vs WI 1st ODI 2022 Rohit Sharma Virat Kohli