विराट कोहली ने लगाया भारतीय महिला टीम के जख्मों में मरहम, तो वायरल हो गया पोस्ट

Published - 28 Mar 2022, 10:08 AM

VIDEO: Virat Kohli अगर रोनाल्डो बन कर उठे तो सबसे पहले क्या करेंगे? खुद जानिए विराट की जुबानी

Virat Kohli: रविवार को साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच हुए मुकाबले में प्रोटियाज टीम के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया अब आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम इंडिया की इस हार के बाद से ही फैंस टीम को ट्विटर पर खूब ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि, फैंस ने बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) को भी अपना निशाना बनाया हुआ है। इसी बीच इंडिया मेन्स टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उनके जख्मों पर मरहम लगाते हुए नजर आए हैं।

Virat Kohli ने लगाया मरहम

virat kohli

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए मुकाबले में भारतीय टीम को एक रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दरअसल, टीम इंडिया की गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर में एक नो बॉल डाल दी, जिसकी वहज से टीम इंडिया को आईसीसी वूमेन्स वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल से बाहर होना पड़ा।

उनकी इस हार की वजह से फैंस टीम को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच इंडिया मेन्स टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने महिला टीम से कहा है कि उन्‍होंने मैदान पर सबकुछ लगा दिया इसलिए सिर उठा कर चल सकती हैं। कोहली ने एक ट्वीट में कहा कि हम सभी को महिला टीम पर गर्व है।

विराट कोहली (Virat Kohli) ने लिखा, "आप जिस टूर्नामेंट को जीतने का लक्ष्य रखते हैं, उससे बाहर निकलना हमेशा कठिन होता है लेकिन हमारी महिला टीम अपना सिर ऊंचा कर सकती है। आपने इसे अपना सब कुछ दिया और हमें आप पर गर्व है।"

टीम इंडिया हुई सेमीफाइनल की रेस से बाहर

virat kohli

रविवार को भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका से भिड़ी थी। यह मैच लगभग पूरी तरह से टीम इंडिया के हाथ में था, लेकिन आखिरी ओवर की नो-बॉल ने टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना चूर-चूर कर दिया। जीत के लिए 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका को आखिरी ओवर में सात रन चाहिए थे।

आखिरी दो गेंदों पर जब जीत के लिए तीन रन चाहिए थे तो दीप्ति शर्मा के हाथों दुप्रीज (नाबाद 52) का कैच लपका गया। लेकिन फिर बाद में थर्ड अंपायर ने बताया कि उनके द्वारा की गई गेंद नो बॉल थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीत हासिल कर ली। इंडिया की इस हार की वजह से विंडीज़ टीम को सेमीफाइनल में जगह मिल गई।

Tagged:

virat kohli latest twitter post icc women world cup 2022 Women Team India Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.