न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। उन्होंने धमाकेदार पारी खेल फैंस को खासा प्रभावित किया। इस मैच में उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर का 30वां शतक जड़ा। इसके अलावा उन्होंने शुभमन गिल के साथ 200 रनों से भी ज्यादा रन की साझेदारी की। लेकिन माइकल ब्रेसवेल ने हिटमैन को आउट कर उनकी आतिशी पारी का अंत किया। वहीं, पवेलियन लौटते समय फैंस को विराट-रोहित का 'याराना' देखने को मिला। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rohit Sharma-Virat Kohli के इस वीडियो ने दिलाई शोले के 'जय-वीरू' की याद
24 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय टीम को न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। भारत के सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार पारी खेल पहले विकेट के लिए 200 से भी ज्यादा रन की साझेदारी की। इस दौरान शुभमन गिल समेत रोहित शर्मा के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली। हिटमैन ने अपने एकदिवसीय करियर का 30वां शतक रहा।
हालांकि, मैन इन ब्लू ने रोहित को अपने पहले विकेट के रूप में गंवाया। टीम इंडिया का पहला विकेट 212 रन के स्कोर पर गिरा। जोकि माइकल ब्रेसवेल ने भारतीय कप्तान को क्लीन बोल्ड करके दिया। वहीं, जब रोहित पवेलियन लौट रहे थे तो विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आ रहे थे। इस बीच बेंच पर लौटते समय रोहित और विराट एक-दूसरे के साथ हाथ मिलाते हुए नजर आए। जिसे देख फैंस को शोले के जय-वीरू की याद आई। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आउट होने के बाद Virat Kohli से हाथ मिलाते Rohit Sharma का वीडियो
https://twitter.com/SaddamAli7786/status/1617843835798958080?s=20&t=sJsSQPtsJJlm-ThGP26oaQ