VIDEO: एक बार फिर गुस्से में बहस करते दिखे विराट कोहली, फिर अंपायर ने पढ़ाया नियम का पाठ

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: एक बार फिर गुस्से में बहस करते दिखे विराट कोहली, फिर अंपायर ने पढ़ाया नियम का पाठ

Virat Kohli: क्रिकेट मैदान पर अपने गेंदबाजों को तो कई बार नो-बॉल डालते हुए तो देखा ही होगा, लेकिन क्या अपने कभी अंपायर को विकेटकीपर को नो-बॉल देते हुए देखा है? जी हाँ, आईपीएल 2022 के 43वें मैच में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। ये मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस मैच में विकेटकीपर की एक बड़ी गलती कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद अंपायर ने इस गेंद को नो बॉल करार दिया। बाद में विराट कोहली (Virat Kohli) अंपायर से बहस करते नजर आए।

Anuj Rawat से हुई बड़ी चूक

anuj rawat

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस मुकाबले में आरसीबी के लिए विकेटकीपिंग अनुज रावत कर रहे थे। गुजरात की पारी के दौरान शाहबाज अहमद गेंदबाजी कर रहे थे, शाहबाज की चौथी गेंद पर शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे थे। जिसके बाद आरसीबी ने आउट की अपील की, क्योंकि गेंद शुभमन गिल के बल्ले के करीब थी।

जिसके बाद अंपायर ने गिल को आउट करार दिया। लेकिन गिल ने रिव्यू लिया। जिसके बाद रिव्यू में देखा गया कि गेंद बल्ले से बिना लगे ही अनुज के ग्लव्स पर गई। इसी बीच रावत की एक गलती पकड़ में आ गई, दरअसल कैच लेने के दौरान उनके ग्लव्स स्टंप्स से आगे निकल गए थे। जिसके बाद अंपायर ने इस गेंद को नो-बॉल करार दिया।

अंपायर से बहसबाजी करते दिखे Virat Kohli

anuj rawat

विराट कोहली (Virat Kohli) थर्ड अंपायर के इस फैसले से थोड़े नराज नजर आए। जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर अंपायर वीरेंद्र शर्मा और उनके साथी सैयद खालिद से बहसबाजी करते दिखे। थर्ड अंपायर द्वारा नो बॉल दिए जाने पर सभी हैरान रह गए। अंपायर ने किंग कोहली को कुछ ही मिनट में ये नियम समझा दिया।

विकेटकीपर अनुज रावत (Anuj Rawat) को भी अंपायर से नो बॉल का कारण पता चला, लेकिन अंपायर द्वारा नो बॉल का कारण बताए जाने के बाद विराट कोहली हंसने लगे। दरअसल नियम के मुताबिक, विकेटकीपर के ग्लव्स स्टंप की लाइन के आगे नहीं आने चाहिए। विकेटकीपर द्वारा ऐसे गलती बहुत कम देखने के लिए मिलती है।

RCB के हाथों लगी 5वीं हार 

RCB vs SRH STATS REVIEW

इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को गुजरात टाइटंस के हाथों पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने 170 रन बनाए। लेकिन टीम के गेंदबाज इस टारगेट को डिफेंड करने में नाकाम रहे।  गुजरात टाइटंस ने 19.3 ओवर में 4 विकेट गंवा कर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। गुजरात के लिए डेविड मिलर ने 24 गेंदों में नाबाद 39 और राहुल तेवतिया ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए।

Virat Kohli Anuj rawat IPL 2022 RCB vs GT