ड्रेसिंग रूम में छोले-भटूरे मिलने पर खुशी के मारे उछल पड़े विराट, उन्हें देख द्रविड़ की भी छूट गई हंसी, वायरल हुआ VIDEO
Published - 18 Feb 2023, 02:01 PM
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को खाने का बेहद शौक है और वे अपने इस शौक कई बार पब्लिक प्लेटफ़ॉर्म पर जाहिर भी कर चुके हैं. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से फिटनेस की वजह से कोहली (Virat Kohli) बेहद संतुलित फुड लेते हैं जो तेल और मसालों से दूर होता है बावजूद इसके वे जब भी मौका मिलते हैं वे लजीज खानों का लुत्फ उठाने से भी पीछे नहीं रहते. कुछ ऐसा ही नजारा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान भी दिखा.
छोले भटूरे पर टूट पड़े कोहली
लंच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक साथ बैठकर गपशप कर रहे थे. इतने मे सपोर्ट स्टाफ ने खबर दी कि फूड रेडी है. इतना सुनना था कि कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. बता दें कि कोहली जब भी दिल्ली आते हैं तो राम के छोले भटूरे जरुर मंगवाते हैं. आज भी उन्होंने राम के ही छोले भटूरे मंगवाए थे. वे अपने साथ कोच द्रविड़ को भी छोले भटूरे पर इनवाइट करते दिखे. खाने को लेकर कोहली (Virat Kohli) और द्रविड़ के बीच बातचीत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Virat😂https://t.co/6cvdSHNto8
— Kanav Bali (@Concussion__Sub) February 18, 2023
सुर्खियों में रहे कोहली
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/PIC-1-1024x538.jpg)
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने काफी सुर्खियां बटोरीं. दरअसल कोहली को अंपायर नीतिन मेनन ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया था. कोहली ने इसके खिलाफ डीआरएस लिया लेकिन थर्ड अंपायर ने भी वही फैसला सुनाया. नाराज कोहली पेवेलियन लौट गए लेकिन वे शांत नहीं रहे पहले तो उन्होंने हेड कोच द्रविड़ को बताया कि वे आउट नहीं थे और फिर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान फिल्डिंग करते हुए अंपायर नीतिन मेनन को भी समझाया कि उनका फैसला गलत था. द्रविड़ और मेनन के साथ कोहली का वीडियो भी वायरल है.
https://twitter.com/NitinKu29561598/status/1626851488713834497?s=20
https://twitter.com/javedan00643948/status/1626898183501795328?s=20
44 पर आउट हुए Virat Kohli
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/93c28a7869ad806f2969d7356c46add668493e10cd717239ebe2b3916f6871a5.jpg)
विराट कोहली जब बल्लेबाजी के लिए आए तो फैंस को उम्मीद थी कि वे शतक जड़ेंगे लेकिन कोहली 44 के स्कोर पर आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया के 263 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी 262 रन पर सिमट गई. भारत के लिए सबसे ज्यादा 74 रन अक्षर पटेल ने बनाए. अक्षर का ये लगातार दूसरा शतक था. रोहित ने 32, अश्विन ने 37 और जडेजा ने 26 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए 5 विकेट लेकर नाथन लॉयन सबसे सफल गेंदबाज रहे.
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।