New Update
विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की वनडे सीरीज़ में हिस्सा लिया था. हालांकि इस सीरीज़ में उनका बल्ला नहीं चल सका. वो तीनों ही फॉर्मेट में फ्लॉप साबित हुए. इसके बाद भी कोहली ने आईसीसी रैकिंग्स में ज़बरदस्त उछाल मारते हुए कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है और नंबर 1 पर पहुंचने से महज इतने पायदान दूर हैं.
Virat Kohli का जलवा
- विराट कोहली (Virat Kohli )ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल दिसंबर 2023 में खेला था. लगभग 8 महीने के अंतराल में कोहली ने एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.
- इसके बाद भी आईसीसी रैंकिग्स में उनका जलवा कायम है. कोहली इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में 8वें नंबर पर विराजमान है. 8 महीने तक बिना किसी टेस्ट मैच खेले आईसीसी की टॉप 10 रैंकिंग्स में रहना कोहली के लिए बड़ी उपलब्धि है.
- अगर कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई आखिरी सीरीज़ का हिस्सा होते तो टेस्ट रैंकिंग्स में उनका पायदान कुछ और ही होता है. ताज़ा रैकिंग्स में विराट कोहली 2 पायदान उपर गए हैं. इससे पहले वो 10वें स्थान पर थे.
Virat Kohli Moves to No.8 position in the latest ICC Test Batting rankings.
- The GOAT is coming for the Top in this Test Summer..!!!! 🐐 pic.twitter.com/sSruVigsmd
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 28, 2024
बाबर आज़म को लगा झटका
- इंग्लैंड के हैरी ब्रूक नंबर 7 से नंबर 3 पर पहुंच गए हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल को भी एक पायदान का फायदा मिला है. इस वक्त जायसवाल नंबर 7 पर हैं. हालांकि ताज़ा रैंकिंग्स में बाबर आज़म को तगड़ा झटका लगा है.
- बाबर नंबर 3 से सीधा नंबर 9 पर पहुंच हए हैं. उन्हें 6 पायदान नीचे खिसकना पड़ा है. हाल ही में बाबर आज़म ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों ही पारियों में खराब प्रदर्शन किया था.
ऐसा है टॉप 5 का हाल
- इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में जो रूट नंबर 1 पर हैं. उनके पास 881 रेटिंग है, वहीं दूसरे स्थान पर 859 रेटिंग के साथ केन विलियमसन हैं.
- इसके अलावा नंबर 3 पर डेरिल मिचेल हैं. उनके पास 768 अंक हैं. चौथे नंबर हैरी ब्रूक 758 अंक के साथ विराजमान है, जबकि पांचवे स्थान पर स्टीव स्मिथ का कब्ज़ा है. उनके पास 757 अंक है.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN: बांग्लादेश सीरीज से चंद दिन पहले बड़ा झटका, टीम इंडिया से बाहर हुआ ये अहम स्पिनर