Virat Kohli: अयोध्या में 500 सालों के बाद प्रभु श्रीराम आज (22 जनवरी) को भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. भारतीय प्रधानमंंत्री के नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी और विशिष्ट मुख्य अतिथि की मौजूगी में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान होने जा रहा है. वहीं इतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी राम नगरी पहुंच चुके हैं. उनके काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Virat Kohli रामलला के दर्शन करने पहुंचे अयोध्या
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने अपनी शानदार बैटिंग से भारत का नाम देश-विदेश में रौशन किया है. विराट खेल के साथ-साथ धार्मिक आस्था में गहरी रुची रखते हैं. उन्हें कई बार पत्नी अनुष्का के साथ मंदिर में पारंपरिक तरीके पूजा-पाठ करते हुए देखा गया है.
वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) अयोध्या में बन रहे भव्य मंदिर के लिए राम प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रित किया गया था. विराट इस न्योते का मान सम्मान रखते हुए अपने सभी जरूरी काम छोड़कर अयोध्या पहुंच चुके हैं. उनके काफिले का एक वीडियो सामने आ रहा है. जिसमें उनकी गाड़ी के पीछे काफी भीड़ देखी जा रही है.
समारोह अटेंड करने के बाद विराट टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुट जाएंगे
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसमें 3 का समय बचा है. विराट कोहली (Virat Kohli) राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह अटेंड करने के बाद हैदबाद के लिए रवाना हो जाएंगे. जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इस टेस्ट सीरीज में किंग कोहली से हर बार की तरह काफी उम्मीदें रहने वाली है कि वह फैंस को नए साल के उपहार में शतकीय पारी भेंट करें. इस सीरीज के विराट कोहली वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों में जुट जाएंगे. जहां फैंस को एक बार फिर टी20 प्रारुप में कोहली का विराट रूप देखने को मिल सकता है.
VIDEO हुआ वायरल
Virat Kohli's convoy in Ayodhya.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 21, 2024
- The 🐐 has reached Ram Janmabhoomi. pic.twitter.com/HwkmAA2388
यह भी पढ़े: श्रीलंका को हल्के में लेकर चुनी गई भारत की C टीम, ऋतुराज बने कप्तान, तो 24 महीने बाद इस सीनियर की वापसी