6,6,6,4,4,4... विराट कोहली की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया उनका ही चेला, 30 गेंदों में हिला दी दुनिया, अजीत अगरकर के भी उड़ गए होश

Published - 26 Oct 2023, 11:40 AM

6,6,6,4,4,4... Virat Kohli की टीम इंडिया से छुट्टी करने आया उनका ही चेला, 30 गेंदों में हिला दी दुनि...

Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार और दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली इस समय वर्ल्ड कप में धमाल मचा रहे हैं. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अब तक पांच मैच खेले हैं. इन सभी पांच मैचों में टीम ने जीत हासिल की है. इन पांचों ने किंग कोहली के बल्ले से खूब रन बनाए हैं, जिसे देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं.

इसी बीच घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक खिलाड़ी ने शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli)के बेहद करीब है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

Virat Kohli के साथी ने खेली तूफानी पारी

Rajat Patidar
Rajat Patidar

दरअसल, 25 अक्टूबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ई में मध्य प्रदेश और तमिलनाडु के बीच मैच खेला गया . इस मैच में मध्य प्रदेश की ओर से खेल रहे रजत पाटीदार ने शानदार पारी खेलकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. इस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं के सामने टीम इंडिया में एंट्री के लिए अपना दावा पेश कर दिया है. मालूम हो कि रजत पाटीदार विराट कोहली (Virat Kohli)की आईपीएल टीम आरसीबी का हिस्सा हैं. हालांकि, इस साल वह चोट के कारण नहीं खेल सके.

रजत पाटीदार ने जड़ा अर्धशतक

हालांकि, अब विराट कोहली का ये साथी अब फिट है. इसका अंदाजा रजत पाटीदार की हालिया पारी को देखकर लगाया जा सकता है. आपको बता दें कि रजत ने तमिल नायडू के खिलाफ 30 गेंदों में 166 की स्ट्राइक रेट से 50 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 4 छक्के निकले. रजत ने यह अर्धशतकीय पारी खेल अपनी टीम को ये मैच 7 विकेट से जीत दिया . साथ ही ऐसी पारी खेलकर उन्होंने भारतीय चयनकर्ताओं के सामने टीम इंडिया में एंट्री के लिए अपना दावा ठोक दिया है.

रजत पाटीदार का आईपीएल करियर

रजत पाटीदार के आईपीएल करियर की बात करें तो 2021 में आईपीएल डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 12 मैच खेले हैं. साल 2021 की बात करें तो रजत को सिर्फ 4 मैचों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने कुल 71 रन बनाए थे. युवा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 31 था. लेकिन अगले साल युवा बल्लेबाज ने चीजें बदल दीं.

2022 में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन था. अगर इस युवा खिलाड़ी के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 40.4 की औसत और 144.29 की स्ट्राइक रेट से 404 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें : विराट नहीं अब रोहित शर्मा के जबरा फैन हुए एबी डीविलियर्स, इस मामले में कोहली से हिटमैन को बताया लाख गुना बेहतर

Tagged:

Rajat Patidar team india Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.