6,6,6,4,4,4.., विराट कोहली के चेले ने मचाई बल्ले से तबाही, तूफ़ानी पारी खेल टीम को दिलाई रोमांचक जीत, टीम इंडिया में जल्द करेंगे एंट्री

Published - 03 Nov 2023, 05:35 AM

6,6,6,4,4,4.., विराट कोहली के चेले ने मचाई बल्ले से तबाही, तूफ़ानी पारी खेल टीम को दिलाई रोमांचक जीत,...

Virat Kohli: विराट कोहली विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस का मानना है कि विराट 5 नवंबर को कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मैच में अपने वनडे करियर का 50 वां शतक जड़ते हुए सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट खेलने वाली इस जेनरेशन के लिए प्रेरणा हैं. यही वजह है कि युवा क्रिकेटर और कोहली के साथ खेल चुके खिलाड़ी टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ऐसी ही कहानी एक युवा क्रिकेटर की है.

टीम इंडिया में एंट्री के लिए दमदार प्रदर्शन

Anuj Rawat
Anuj Rawat

विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ खेल चुके युवा खिलाड़ी अनुज रावत (Anuj Rawat) सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रहे हैं. अनुज रावत सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की तरफ से खेल रहे हैं.

2 नंवबर को विदर्भ के खिलाफ हुए मैच में पारी की शुरुआत करते हुए 53 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में 3 छक्के और 5 चौके शामिल थे. रावत की इस पारी के दम पर दिल्ली ने 6 विकेट 176 रन बनाए और विदर्भ को 137 पर रोकते हुए 39 रन से जीत दर्ज की.

RCB के लिए Virat Kohli के साथ खेलते हैं रावत

Anuj Rawat, Virat Kohli
Anuj Rawat

24 साल के अनुज रावत (Anuj Rawat) IPL में विराट कोहली (Virat Kohli) वाली आरसीबी की तरफ से खेलते हैं. उन्हें 2022 में आरसीबी ने 3.4 करोड़ में खरीदा था. अनुज रावत एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. 2023 में 9 IPL मैचों में उनके बल्ले से 91 रन निकले थे. ये रन 128 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से आए थे जो ज्यादा महत्वपूर्ण है. 2022 में 8 मैचों में रावत ने 129 रन बनाए थे.

घरेलू करियर पर एक नजर

Anuj Rawat
Anuj Rawat

अनुज रावत (Anuj Rawat) दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. 27 प्रथम श्रेणी मैचों में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 1150 रन और 23 लिस्ट ए मैचों में 5 अर्धशतक लगाते हुए उनके बल्ले से 580 रन निकले हैं. वहीं 55 टी 20 मैचों मेंं 3 अर्धशतक जड़ते हुए 859 रन उनके बल्ले से निकले हैं.

ये भी पढ़ें- 6,6,6,4,4,4… रिंकू सिंह के बल्ले से निकली रनों की आंधी, 233 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन, VIDEO हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- हार्दिक समेत ये 4 खिलाड़ी सेमीफाइनल मैच से हुए बाहर, अब भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे वर्ल्ड कप

Tagged:

team india Syed Mushtaq Ali Trophy 2023 Anuj rawat Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.