मौजूदा समय में विराट कोहली (Virat Kohli) भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने साल 2008 में भारत के लिए खेलना शुरु किया और अब तक टीम में सक्रिय हैं. खास बात ये है कि विराट तीनों ही फॉर्मेट में लगातार टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा होते हैं. ठीक उन्हीं की तरह ही एक खिलाड़ी भारत के लिए कम से कम 10 साल तक खेलने के लिए तैयार हो रहा है. खास बात ये है कि ये खिलाड़ी आईपीएल में विराट की टीम का हिस्सा है.
Virat Kohli जैसा बन सकता है ये बल्लेबाज़
हर साल टीम इंडिया में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिलता है. कुछ खिलाड़ी अपने डेब्यू मैच में खास प्रदर्शन करते हैं और मैनेजमेंट की नज़र में आ जाते हैं. विराट कोहली की टीम आरसीबी से खेलने वाले रजत पाटीदार (Rajat Patidar)भी उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और शानदार बल्लेबाज़ी की थी.
उनकी बल्लेबाज़ी को देख ऐसा लगा रहा था कि वे भविष्य में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे. पाटीदार ने अपने अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने डेब्यू मैच में ऐसी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, मानों वे ड्रेसिंग रुम से सेट होकर आए हों.
कर चुका है खासा प्रभावित
रजत ने अपने डेब्यू वनडे मैच में शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ायरा पेश करते हुए 16 गेंद में 22 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 3 चौका लगाकर महफिल लूट ली थी. इसके अलावा उन्होंने साल 2022 में आरसीबी की ओर से एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 54 गेंद में 112 रनों की पारी खेली थी और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान निभाया था. उन्होंने इस मैच में शतक जड़ कर ये साबित कर दिया था कि वे बड़े मैच में भी कमाल की बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.
कैसा रहा है अब तक करियर ?
रजत को अब तक एक ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला है. हालांकि उनका घरेलू क्रिकेट में शानदार आंकड़ा रहा है. उन्होंने 53 प्रथम श्रेणी मैच में 45.57 की औसत के साथ 3828 रनों को अपने नाम किया है. वहीं 58 लिस्ट A मैच में उनके नाम 36.09 की औसत के साथ 1985 रन बनाए हैं. वहीं 50 टी-20 मैच में रजन ने 37.27 की औसत के साथ 1640 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया घोषित! मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी