Virat Kohli ने बर्बाद किया धोनी के जिगरी दोस्त का करियर, संन्यास के अलावा नहीं बचा कोई रास्ता
Virat Kohli ने बर्बाद किया धोनी के जिगरी दोस्त का करियर, संन्यास के अलावा नहीं बचा कोई रास्ता

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता. अब विराट फैंस उन्हें IPL 2024 में एक बार फिर RCB के लिए धूम मचाते हुए देखना चाहेंगे. IPL के अगले सीजन से पहले 26 नवंबर को टीम द्वारा जारी रिटेन लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम शामिल है. ये लगातार 17 वां साल होगा जब कोहली आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलेंगे. हालांकि रिटेन लिस्ट में आरसीबी ने एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है जो एमएस धोनी का करीबी रहा है.

Virat Kohli की टीम ने इस दिग्गज को किया रिलीज

Virat Kohli
Virat Kohli

26 नवंबर को क्रिकेट फैंस को इंतजार था RCB की रिटेंशन लिस्ट का. शाम तक फ्रेंचाइजी द्वारा ये लिस्ट जारी कर दी गई. इसमें विराट कोहली (Virat Kohli), फाफ डुप्लेसिस, दिनेश कार्तिक जैसे कई बड़े नाम तो दिखे लेकिन टीम इंडिया के लिए लंबे समय तक खेलने वाले और फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे केदार जाधव (Kedar Jadhav) का नाम शामिल नहीं था. मध्यक्रम के बल्लेबाज जाधव के लिए आरसीबी का ये फैसला काफी निराशाजनक रहा.

सीजन के बीच में टीम से जोड़ा था

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav

केदार जाधव (Kedar Jadhav) IPL 2023 से पहले हुई नीलामी में अनसोल्ड रहे थे लेकिन पिछले सीजन में कई खिलाड़ियों की इंजरी से जूझ रही आरसीबी ने टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए सीजन के बीच में केदार जाधव को टीम से जोड़ा था. टीम से जुड़ने के पहले वे मराठी में IPL की कमेंट्री कर रहे थे. विराट कोहली (Virat Kohli), डुप्लेसिस और मैक्सवेल के अलावा बाकी सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे इसके बावजूद केदार को सिर्फ 2 मैच खेलने को मिले थे.

धोनी की कप्तानी में चमके

Kedar Jadhav
Kedar Jadhav

केदार जाधव (Kedar Jadhav)  को 2014 में भारतीय टीम में तब मौका मिला था जब कप्तान एमएस धोनी थे. धोनी की सीएसके का भी वे हिस्सा रहे लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के टीम इंडिया का कप्तान बनने के बाद उनके लिए मौके कम हो गए. IPL में भी RCB द्वारा रिलीज किए जान के बाद नीलामी में उन्हें कोई टीम खरीदेगी या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसे में लगभग 4 साल पहले टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले 38 साल के केदार जाधव के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद IPL में भी अवसर लगभग कम हो गए हैं.  बता दें कि केदार 95 IPL मैचों में 1208 रन बना चुके हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप की शर्मनाक हार के बाद कप्तान ने छोड़ी क्रिकेट! तुरंत पकड़ ली दूसरी नौकरी, सदमे में करोड़ों फैंस

ये भी पढे़ं- विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और कुछ रोचक तथ्य