Virat Kohli ने RCB के लिए ज़ाहिर किया अपना प्यार, कही ऐसी बात जिसे सुनकर आप भी हो जाएंगे खुश

author-image
Rahil Sayed
New Update
Virat Kohli

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साल 2008 से ही अपनी इस फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं. विराट कोहली ही आईपीएल में एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल के पहले सीज़न से सिर्फ एक ही फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया है. हालांकि आरसीबी 14 सालों में अब तक एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. वहीं अब विराट (Virat Kohli) ने अपनी इस फ्रेंचाइजी को लेकर बहुत बड़ी बात कही है.

Virat Kohli ने RCB से जताया अपना प्यार

Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी आरसीबी के प्रति प्यार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि वह हमेशा आरसीबी के लिए ही आईपीएल में खेलेंगे. उनके अनुसार वह किसी और वातावरण में एडजस्ट नहीं कर सकते क्योंकि उनको बेंगलुरु से एक अलग प्रकार का लगाव है, प्यार है. विराट कोहली ने कहा कि,

"जैसे ही आप बेंगलुरू एयरपोर्ट पर लैंड करके शहर की तरफ आगे बढ़ते हैं, ऐसा लगता है कि आप घर आ गए हैं. एक ऐसे शहर में जहां आपका जन्म नहीं हुआ और ना ही आप पले-बढ़े उससे इतना प्यार है, जिसे बयां करना काफी मुश्किल है. बेंगलुरू से मेरा काफी मजबूत रिश्ता है. मैंने इतने सालों के दौरान काफी बेहतरीन दोस्त यहां पर बनाए हैं। यहां के लोग काफी अच्छे हैं. आरसीबी मेरे लिए आईपीएल टाइटल से कहीं ज्यादा बड़ी है."

विराट कोहली का आईपीएल में प्रदर्शन

Virat Kohli

आरसीबी के साथ पहले सीज़न से जुड़े विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन आईपीएल में बहुत ज़बरदस्ती रहा है. इन्होंने 200 से अधिक मुकाबले खेलकर कई हज़ार रन आईपीएल में बनाए हैं. साथ इनका एवरेज भी आईपीएल में कमाल का है.आपको बता दें कि विराट कोहली ने अब तक अपने आईपीएल करियर में आरसीबी का प्रतिनिधित्व करते हुए कुल 207 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37. 4 की अच्छी औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 6283 रन बनाए हैं. साथ ही विराट ने आईपीएल में 42 अर्धशतक और 5 शतक भी जड़े हैं.

इसके अलावा विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के सीज़न में 973 रन बनाए थे. जोकि किसी भी खिलाड़ी द्वारा आईपीएल के एक सीज़न में सबसे ज़्यादा रन थे. बहरहाल, आईपीएल 2022 में भी आरसीबी को अपने इस अनुभवी खिलाड़ी से खासा उम्मीद होगी.

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में आरसीबी ने कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. जिसमें फाफ डुप्लेसिस, जोश हेज़लवुड जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. वहीं आरसीबी ने हर्षल पटेल पर एक बार फिर भरोसा जताया है और उनको मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है. साथ ही इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि आईपीएल 2022 में साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस आरसीबी की कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे.

Faf Du Plessis Virat Kohli ipl RCB IPL 2022 IPL Mega Auction 2022