पहले दिया धोखा, निकाल फेंका टीम से बाहर, अब उसी खिलाड़ी को विराट कोहली ने माना बेस्ट, 4 साल बाद कुबूली गलती

author-image
Alsaba Zaya
New Update
पहले दिया धोखा, निकाल फेंका टीम से बाहर, अब उसी खिलाड़ी को Virat Kohli ने माना बेस्ट,

रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीज़न गज़ब की फॉर्म में चल रहे हैं. उनका बल्ला इस बार बेहतरीन लय में दिख रहा है. अब तक खेले गए पांच मुकाबले में विराट कोहली दो अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. विराट का शुमार आईपीएल के बेहतरीन बल्लेबाजों में होता है. विराट आईपीएल इतिहास के सबसे अधिक रन बनाने वाले भी खिलाड़ी हैं. लेकिन विराट कोहली ने हाल ही में एक बयान दिया है और इस क्रिकेटर को आईपीएल का सबसे अंडररेटेड बल्लेबाज़ बताया है जिसे विराट कोहली ने कभी खुद अपनी टीम से बाहर निकाला था अब चार साल बाद विराट इस खिलाड़ी की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं.

अंबाती रायडू को लेकर विराट ने दिया बड़ा बयान

publive-image

जियो सिनेमा से बात करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) को आईपीएल का सबसे अंडररेटेड खिलाड़ी बताया है. गौरतलब है कि विराट कोहली ने साल 2019 में अंबाती रायडू को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. दरअसल अंबाती रायडू ने साल 2019 आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था इसके अलावा उन्होंने घरेलू सीज़न में भी जमकर रन बरसाए थे. ऐसे में साल 2019 में हुए विश्व कप के लिए उनका चयन पक्का माना जा रहा था लेकिन विराट अंबाती रायडू की काबिलियत को नहीं समझ सके और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अंबाती रायडू ने साल  आईपीएल 2019 में 282 रन बनाए थे.

शेन वॉटसन को बताया ग्रेटेस्ट क्रिकेटर

publive-image

जियो सिनेमा पर जब विराट कोहली से पूछा गया कि आप आईपीएल इतिहास में सबसे महान ऑलराउंडर किस खिलाड़ी को मानते हैं. इसके जवाब में विराट ने कहा मेरी नज़र में शेन वॉटसन आईपीएल के इतिहास के सबसे महान ऑलराउंडर है इसके अलावा उन्होंने गुजरात के फिरकी गेंदबाज़ राशिद खान को आईपीएल का सबसे अच्छा स्पिनर बताया और साथ में यह भी बताया की उन्हें चेन्नई सुपर किेंग्स के साथ मैच खेलना सबसे ज्यादा पसंद है.

अंबाती रायडू का शानदार करियर

publive-image

अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है. लेकिन 55 वनडे मुकाबले में अंबाती रायडू ने 47.06 की औसत से 1694 रन बनाए हैं. 6 टी-20  मैच में 42 रन ठोके हैं. इसके अलावा आईपीएल में उन्होंने अपने बल्ले का जादू दिखाते हुए 93 मैच की 183 पारी में 28.81 की औसत से 4264 रन बनाए हैं. वनडे में शानदार औसत के बाद भी अंबाती रायडू को टीम इंडिया मे काफी कम मौके मिले हैं.

यह भी पढ़ें: “संजू सैमसन से बेहतर है केएल राहुल”, वीरेंद्र सहवाग ने संजू सैमसन की कर डाली बेइज्जती, बताया केएल राहुल से भी खराब बल्लेबाज

Virat Kohli Ambati Rayudu IPL 2023