एशिया कप 2022 के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें प्रवेश कर गई हैं. ऐसे में एक बार फिर फैंस को 4 सितंबर को दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. वहीं इस मैच को लेकर लोगों ने अपनी-अपनी राय देना शुरू कर दिया हैं. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ (Rashid latif) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा ही अटपटा बयान दिया है. यदि आप विराट के फैंस हैं तो उनके इस के बयान से आप नाखुश हो सकते हैं.
राशिद लतीफ ने विराट पर साधा निशाना
पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप 2022 में फॉर्म तलाशने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 35 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद विराट हांगकांग के खिलाफ नाबाद अर्धशतक जमाने में सफल रहे. वहीं पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी राशिद लतीफ ने कोहली की इस इनिंग को लेकर खुश नहीं है. यही कारण है की उन्होंने सूर्यकुमार से विराट की तुलना करते हुए अटपटा बयान दिया है. उन्होंने पाकिस्तानी यूट्यूब शो 'गेम ऑन है पर बातचीत के दौरान कहा,
"विराट कभी सूर्यकुमार नहीं बन सकते, कभी रोहित शर्मा नहीं बन सकते. उनके खेलने का तरीका आरसीबी में भी सेम है, तभी वो कभी चैंपियन नहीं बने."
राशिद लतीफ ने कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते हुए आगे कहा,
"वनडे में विराट कोहली के करीब भी कोई नहीं है, लेकिन विराट कभी टी20 का बेहतरीन खिलाड़ी नहीं था. उसका औसत अच्छा है, मगर स्ट्राइक रेट... हम उनकी तुलना स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन, जो रूट, बाबर आजम से कर सकते हैं. लेकिन उनमें से कोई भी टी20ई में महान मैच विजेता नहीं रहा है."
राशिद लतीफ के इस बयान के मायने क्या हैं?
विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से विश्वभर में अपना लोहा मनवाया है. हालांकि वो साल 2019 से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. जिसकी वजह से वह अपने आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. बता दें कि हर बल्लेबाज का खेलने का अपना एक अलग ही अंदाज होता है. इसलिए विराट कोहली को सूर्यकुमार बनने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं हैं.
दोनों ही खिलाड़ियों की मैच में अपनी-अपनी भूमिका होती है. जिसके आधार पर ही बल्लेबाजी की जाती है. सब जानते हैं कि कोहली इनिंग बिल्ड करने के लिए जाने जाते हैं. जबकि सूर्यकुमार को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाता है. राशिद लतीफ को इस बात का बखूबी इल्म होना चाहिए. इस लिहाज से राशिद के इस बायन में कोई दम नजर नहीं आता है या फिर कह सकते हैं कि उन्होंने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की वजह इस तरह स्टेटमेंट दिया होगा.