T20 वर्ल्ड कप होगा विराट कोहली का आखिरी विश्व कप? बचपन के कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli - IND vs AUS 1st T20 2022

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने पुराने अवतार में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. खराब फॉर्म का जाल तोड़ने के बाद किंग कोहली के बल्ले से रन निकलना शुरू हो गए हैं. ऐसे में फैंस के उनसे ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में बड़ी उम्मीदें होगी. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली का ये आखिरी टी20 विश्व कप हो सकता है. जिसके बाद उन्हें इस प्रारूम में खेलता हुआ नहीं देखा जा सकता है. जिस पर उनके बचपन कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) ने टीवी पर बातचीत के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

बचपन के कोच ने Virat Kohli खेलने पर दी अपनी राय

publive-image

विराट कोहली 5 नवंबर को 34 साल के होने जा रहे हैं. हालांकि उनकी फिटनेस के हिसाब से उनके लिए उम्र एक नवंबर है, क्योंकि वो क्रिकेट की दुनिया में सबसे फिट खिलाड़ियों की सूची में शुमार होते हैं. उसके बावजूद भी ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो टी20 प्रारूप में आखिरी बार विश्व कप में खेलता हुआ देखा जा सकता है. वहीं इस मामले पर उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने  इंडिया न्यूज से बात करते हुए कहा,

 "मैं साफ करना चाहता हूं कि यह विराट के लिए आखिरी टी 20 वर्ल्ड कप नहीं होगा. विराट लंबे समय तक टीम इंडिया की सेवा करेंगा. अपने फॉर्म, फिटनेस और रन बनाने और मैच जीतने की भूख के साथ, मुझे उम्मीद है कि वह अगले टी 20 वर्ल्ड कप में भी खेलते दिखाई देंगे."

टी20 विश्व में होगी कोहली मचा सकते हैं तहलका

Virat Kohli Record in T20 World Cup 2022

टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2020 में अपने टूर्नामेंट की शुरूआत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करने जा रही है. जिसमें एक बार फिर फैंस की निगाहें विराट कोहली (Virat Kohli)  के फॉर्म जमी होगी. क्योंकि उन्होंने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेली., ऐसे में फैंस एक चाहेंगे कि कोहली बल्ला जमकर रन बनाए.

विराट कोहली  साल 2008 से टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 102 टेस्ट मैच, 262 वनडे मैच और 109 टी20 मैच खेले हैं. 102 टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 49.53 की औसत से 8074 रन बनाए हैं. 262 वनडे मैचों में 57.68 की औसत से 12344 रन उनके नाम दर्ज हैं. वहीं, 109 टी20 मैचों में वह 50.85 की औसत से 3712 रन बना चुके हैं.

Virat Kohli T20 World Cup 2022 rajkumar sharma