"70 शतक बनाना छोटी बात नहीं..." कपिल देव के बयान पर विराट के कोच ने किया पलटवार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Kapil dev questions virat kohli place in T20i playing XI

Virat Kohli: इस समय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे दौरे से जूझ रहे हैं और इसमें कोई दोराय नहीं है. क्योंकि क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहा है. आखिरी बार उन्होंने तीन साल पहले शतक जड़ा था. इसके बाद से लगातार न सिर्फ फॉर्म से बल्कि रन बनाने में भी नाकामयाब हो रहे हैं. पिछले 3 साल में उनके बल्ले से चंद अर्धशतक आए होंगे. वरना रन मशीन कहे जाने वाले कोहली का बल्ला लगातार खामोश नजर आ रहा है.

उनके (Virat Kohli) इस हालात को देखते हुए पूर्व विश्व कप विजेता कपिल देव ने भी उनकी आलोचना की थी और कहा था कि अगर वो प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उन्हें भी बाहर किया जाना चाहिए. इस बयान पर अब मौजूदा क्रिकेटर के कोच भड़क गए हैं. उन्होंने क्या कुछ कहा है आइये जानते हैं?

कपिल देव के बयान पर Virat Kohli के कोच राजकुमार शर्मा ने किया पलटवार

virat kohli coach rajkumar sharma on kapil dev

दरअसल कपिल देव ने हाल ही में एबीपी से बात करते हुए कहा था कि जब चयनकर्ता दुनिया के नंबर दो गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर सकते हैं तो कोहली पर भी यही नियम लागू होना चाहिए. उनके इसी बयान को लेकर अब विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा सामने आए हैं और उन्होंने महान कपिल देव (Rajkumar Sharma on Kapil Dev) की प्रतिक्रिया पर नाराजगी जाहिर की है.

एएनआई से इस बारे में बातचीत के करते हुए राजकुमार शर्मा ने कहा,

"मैं विराट कोहली (Virat Kohli) पर कपिल देव द्वारा दिए गए बयानों का समर्थन नहीं करता. कोहली के साथ कुछ भी बड़ा नहीं हुआ है कि इस तरह का बयान जारी किया गया है. उनके साथ इतनी जल्दी क्यों की जा रही है. उन्होंने देश के लिए इतना अच्छा किया है. 70 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाना कोई छोटी बात नहीं है. मुझे नहीं लगता कि बोर्ड उन्हें बेंच पर बैठाने का फैसला करेगा."

Virat Kohli के बारे में कुछ भी बुरा नहीं सुनना चाहते राजकुमार शर्मा

 virat kohli coach rajkumar sharma

फिलहाल कोच राजकुमार शर्मा के इस बयान से एक बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो अपने पसंदीदा शिष्य के बारे में कुछ भी बुरा नहीं सुनना चाहेगे. वो भी जब बात कोहली (Virat Kohli) जैसे खिलाड़ी की हो. जिसने क्रिकेट में भारत के लिए न सिर्फ बहुत कुछ दिया है बल्कि कई बड़ी उपलब्धियां भी हासिल की हैं.

हालांकि इसके बावजूद कहीं न कहीं दूसरों की राय का भी सम्मान करना अहम हो जाता है. जरूरी नहीं कि एक शख्स के बारे में हर किसी का सुझाव एक जैसा हो. लेकिन, अब ये देखना और भी दिलचस्प होगा कि क्या राजकुमार शर्मा की ओर से जारी किए गए इस बयान पर कपिल देव फिर से कुछ प्रतिक्रिया देंगे या नहीं.

पूर्व कप्तान पर कपिल देव ने दिया था ऐसा बयान

Kapil Dev On Virat Kohli T20 Career

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर हाल ही में कपिल देव से जब सवाल किया गया था तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा था कि,

"अगर आप टेस्ट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अश्विन को टीम से बाहर बैठा सकते हैं तो विश्व का नंबर एक खिलाड़ी भी बाहर बैठ सकता है. मैं चाहता हूं कि कोहली रन बनाए, लेकिन इस समय विराट उस तरह से नहीं खेल रहे है जिनको हम जानते हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाया है और अगर वह प्रदर्शन नहीं करेंगे तो नए खिलाड़ियों को आप बाहर नहीं रख सकते है."

Virat Kohli kapil dev