Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती क्रिकेट के इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है. वहीं जब विराट जैसे खिलाड़ी आपकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की सरहाना करते हैं तो वह आम बात नहीं है. वैसे तो कोहली किसी की इतनी सरहाना नहीं करते लेकिन जब वह किसी की तारीफ करते हैं तो उसमे कोई कसर भी नहीं छोड़ते.
ऐसे ही आईपीएल 2022 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए एक खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाज़ी से विराट (Virat Kohli) समेत सबको काफी ज़्यादा प्रभावित किया था. जिनका बल्ला आईपीएल के बाद भी रुका नहीं और अब इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ की एंट्री जल्द ही टीम इंडिया में भी हो सकती है.
रजत पाटीदार ने साल 2022 को किया अपने नाम
मध्य प्रदेश के 28 वर्षीय स्टार बल्लेबाज़ रजत पाटीदार के लिए साल 2022 किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है. जहां एक समय ऐसा था कि जब फैंस आरसीबी में इनके खेलने पर सवाल उठाते थे. और आज वही फैंस टीम इंडिया की नीली जर्सी में इनको खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
सबसे पहले आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शतक जड़कर पाटीदार ने सुर्खियां बटोरी. उसके बाद क्वालीफायर 2 में भी उन्होंने एक ज़बरदस्त अर्धशतक जड़ा . इसके बाद मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के फाइनल में भी रजत ने एक दमदार शतक जड़ा. इसके बाद इंडिया ए के लिए खेलते हुए भी हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 शतक जड़े हैं.
अगर रजत पाटीदार के साल 2022 के आंकड़ों पर नज़र डाले तो वह अविश्वसनीय रहा है. उन्होंने इस साल 13 परियों में 88.82 की लाजवाब औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 977 रन बनाए हैं. उनकी इस पारी में 4 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल है. रजत पाटीदार के लगातार शानदार इस प्रदर्शन को देखते हुए फैंस भी अब उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं. वहीं अब इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में बीसीसीआई उन्हें मौका दे सकती है. क्योंकि इससे पहले भी कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा चुका है.
रजत पाटीदार के बड़े फैन हैं Virat Kohli
रजत पाटीदार ने जब आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ शतक जड़कर टीम को मैच जितवाया था तो उसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए थे. मैच के बाद विराट ने रजत की जमकर प्रशंसा की थी. उन्होंने कहा था कि इनका नाम भविष्य में कई बार और सुना जाएगा. विराट कोहली (Virat Kohli) ने पाटीदार के संदर्भ में कहा था कि,
"रजत पाटीदार वह नाम हैं, जिसे आप भविष्य में और भी बहुत बार सुनेंगे. मैं यह कहना चाहता हूं कि मैंने कई प्रभावी पारियां देखी हैं. इतने सालों में दबाव में भी कई पारियां देखी हैं. लेकिन जैसा रजत ने आज खेला वैसी मैंने ज्यादा पारियां नहीं देखी. यह मैच ऐसा था, जहां मैं भी टेंशन महसूस कर रहा था."
इन खिलाड़ियों को भी मिल चुका है प्रदर्शन के आधार पर मौका
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने पिछले 1-2 साल में कई युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका दिया है. जिसमें उमरान मलिक, दीपक हुड्डा, अर्शदीप सिंह, देवदत्त पडिक्कल, चेतन सरकारिया, हर्षल पटेल रवि बिश्नोई जैसे आईपीएल के स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. ऐसे में रजत पाटीदार के हालिया प्रदर्शन को देखकर बीसीसीआई इन पर भी दांव खेल सकती है.