वर्ल्ड कप 2023 खत्म होते ही कोहली के साथ ये दिग्गज करेगा संन्यास का ऐलान, BCCI के पोस्ट से मची सनसनी!

author-image
Nishant Kumar
New Update
virat kohli r ashwin can retire as soon as world cup 2023 ends

World Cup 2023: टीम इंडिया इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में जुटी हुई है. बता दें कि माग इवेंट 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. यह टूर्नामेंट भारत के लिए कई मायनों में खास होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के पास आईसीसी ट्रॉफी न जीत पाने के 10 साल लंबे सूखे को खत्म करने का मौका होगा. इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही कई भारतीय फैंस का दिल टूटने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टूर्नामेंट के बाद कई खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं. इस कड़ी में बीसीसीआई ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद ऐसा लग रहा है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खत्म होते ही विराट कोहली के साथ ये दिग्गज भी क्रिकेट को अलविदा कह देगा.

 World Cup 2023 के बाद ये 2 दिग्गज दे सकते हैं टीम इंडिया को झटका

Virat Kohli on Ashwin

टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाना चाहेंगे. बता दें कि इससे पहले कोहली और अश्विन इसी साल खेले गए वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. 2015. लेकिन उस साल टीम खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सकी. इससे पहले ये दोनों पिछले वर्ल्ड कप में टीम में मौजूद थे. उस साल टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. कोहली और अश्विन ही दो ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2011 वर्ल्ड कप के बाद 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023)में खेलते नजर आएंगे.

बीसीसीआई ने पोस्ट साझा कर दिया झटका

publive-image

इसके तहत बीसीसीआई ने इन दोनों खिलाड़ियों के लिए एक शानदार पोस्टर शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली और आर अश्विन पहले साल 2011 की जर्सी में नजर आ रहे हैं. इसके बाद दोनों वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की जर्सी में नजर आ रहे हैं. आपको बताते हैं क्रिकेट के गलियारों में इस बात की जोरदार चर्चा है कि इस मेगा इवेंट के बाद कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे. इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन का नाम प्रमुख है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि कोहली नवंबर में 35 साल के हो जाएंगे और अश्विन 37 साल के हैं. रोहित शर्मा इस समय 36 साल के हैं, इसलिए उम्र के कारण यह खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे.

World Cup 2023 जीतना चाहेंगे विराट और अश्विन

आपको बता दें कि विराट कोहली 2011 वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया के लिए खेले थे. इसके बाद कोहली 2015 और 2019 वर्ल्ड कप में भी खेलते नजर आए. आपको बता दें कि अब यह विराट कोहली का चौथा विश्व कप होगा. वहीं, बात कर स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के लिए यह तीसरा विश्व कप होगा. ऐसे में ये दोनों विश्व कप 2023 (World Cup 2023)जीतकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता पूर्वक विधाई लेना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप के बीच विराट कोहली के घर आई बड़ी खुशखबरी, जल्द गूंजने वाली है किलकारी

Virat Kohli r ashwin World Cup 2023