"मैंने मना किया लेकिन वो नहीं माना", विराट कोहली ने जिद्द में आकर जोखिम में डाली जान, पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा

author-image
New Update
"मैंने मना किया लेकिन वो नहीं माना", विराट कोहली ने जिद्द में आकर जोखिम में डाली जान, पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्रिकेट के मैदान पर रनों का पहाड़ खड़ा कर खुद को विश्व का नंबर 1 बल्लेबाज़ साबित किया है। कोहली इंटरनेशनल स्तर पर शानदार 74 शतक ठोक चुके हैं। इस खिलाड़ी ने देश विदेश एक हर मैदान पर गेंदबाजों की जमकर रिमांड ली है। शायद ही इस विश्व में कोई क्रिकेट का मैदान होगा जिसने कोहली का विराट रूप नहीं देखा हो। लेकिन, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष भी किया है। टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने विराट से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।

कोहली बनना चाहते थे सर्वश्रेष्ठ

publive-image

भारतीय टीम के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) के उस किस्से को साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने अड़ियल स्वभाव को कोच के सामने प्रदर्शित किया। उन्होंने इस बात का अपनी किताब 'कोचिंग बियॉन्ड' (Coaching Beyond) में जिक्र किया। जिससे तो यही लगता है कि विराट कोहली खुद को दुनिया के सामने सर्वश्रेष्ट सिद्ध करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने ऐसा किया।

कोहली ने जिद में की खतरनाक पिच पर बल्लेबाज़ी

publive-image

आपको बताते चलें कि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने जिद में आकर खटरनाक पिच पर बल्लेबाज़ी की, जिसका जिक्र इस किताब में पूर्व फील्डिंग कोच द्वारा किया गया है। आर श्रीधर (R Sridhar) इस किताब में लिखते हैं कि खिलाड़ियों को जिन सब पिचों का इस्तमाले करने से मना किया गया हो, उन तमाम पिचों को लेकर विराट कोहली के ख्याल कुछ अलग ही होते थे।

किताब में किया घटना का पूरा जिक्र

publive-image

अपनी किताब में घटना के बारे में बताते हुए पूर्व कोच लिखते हैं कि इंग्लैंड सीरीज से पहले, हम (भारतीय टीम) जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज की तैयारी में लगे हुए थे। उन्होंने (अफ्रीकी प्रबंधन) हमें अभ्यास के लिए काउंटी मैदान दिया। वहां की पिचें बहुत खतरनाक थी। वहाँ एक सेंटर विकेट भी था जिस पर हम प्रेक्टिस कर रहे थे। मगर, साइड के विकेट एक आईडल विकेट बिल्कुल भी नहीं थे।

विराट कोहली ने जब देखा कि कोई भी बल्लेबाज साइड विकेट पर बैटिंग नहीं कर रहा है, क्योंकि यह काफी खतरनाक भी हो सकता था। उसने (विराट कोहली) जल्दी से अपने पैड पहने और संजय, रघु तथा मुझे बुलाया। कोहली ने कहा कि वह बैटिंग करना चाहते हैं। हमने विराट को तब मना भी करने की कोशिश की थी।

लेकिन इसके बावजूद भी वह अड़ा रहा कि विराट उधर ही बैटिंग करना चाहता था। विराट कोहली चाहते थे कि यह खतरनाक हो और वह खुद इसी खतरनाक पिच पर बैटिंग करें। कोहली चाहते थे कि रघु उनको तेज से भी तेज गेंदबाजी करें। बताया यह भी जा रहा है कि विराट यह सब इसलिए भी कर रहे थे। क्योंकि, वे खुद को सबसे खतरनाक परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह तैयार करना चाहते थे।

यह भी पढ़ें“मैंने मना किया लेकिन वो नहीं माना”, विराट कोहली ने जिद्द में आकर जोखिम में डाली जान, पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा

Virat Kohli विराट कोहली आर श्रीधर R. Sridhar