IND VS ENG: विराट कोहली ने टेस्ट से पहले दिया बड़ा बयान, बोले- पुजारा-रहाणे का बड़ी पारी नहीं खेलना चिंता की बात नहीं

author-image
Shilpi Sharma
New Update
लीड्स में हार के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय, कप्तान विराट कोहली ने दिए संकेत

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज से दूसरा टेस्ट (India vs England, 2nd Test) मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा. पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) समेत बड़े प्लेयर के बल्लों से रन नहीं निकले थे. लेकिन, पुछल्ले बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत के जीत की दावेदारी ठोक दी थी. हालांकि नॉर्टिंघम टेस्ट में टीम इंडिया जीत के बेहद करीब थी और सिर्फ आखिरी दिन 157 रन बनाने थे. लेकिन, बारिश ने मैच का पूरा रोमांच खत्म कर दिया. जिसके इसे ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा.

रहाणे-पुजारा का बड़ी पारी ना खेलना हमारे लिए चिंता का कारण नहीं

Virat Kohli

नॉर्टिंघम टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) , उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बल्ले से पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. यह संकेत लॉर्ड्स टेस्ट से पहले भारत के लिए बड़ी चिंता से कम नहीं है. लेकिन, कप्तान साहब को ऐसा नहीं लगता. उन्होंने इसकी शुरूआत से पहले बड़ा बयान दिया है. उनका कहना है कि, रहाणे और पुजारा की बड़ी पारी नहीं खेल पाना उनके लिए चिंता का कारण नहीं है.

इस बारे में बातचीत करते हुए भारतीय टीम के मेजबान ने कहा कि,

‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता का कारण है. मुख्य तौर पर हमारा ध्यान इस पर नहीं है कि व्यक्तिगत खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि इस पर है कि सामूहिक रूप से वे टीम को कितनी मजबूती देते हैं. आपकी सर्वश्रेष्ठ और सबसे मजबूत बल्लेबाजी यूनिट क्या है जिसे आप मैदान पर उतार सकते हैं.’

ऋषभ पंत को खुलकर खेलने की दी गई है छूट

publive-image

इस सिलसिले में अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्लेबाजी तकनीकि पर भी बयान दिया. इस बारे में उनका कहना है कि, विकेटकीपर को टीम मैनेजमेंट ने खुलकर खेलने की इजाजत दी है. वो नहीं चाहते कि पंत अपनी बल्लेबाजी में किसी तरह का बदलाव करें. इस बारे में उन्होंने कहा कि,

‘बेशक, टीम का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है. हम पंत से ऐसी पारी की उम्मीद करते हैं जो लय बदल दे और मैच का रुख हमारी तरफ मोड़ दे. हर मैच बाकी बल्लेबाजों के लिए मौका होता है कि वे जिम्मेदारी संभालें. रोहित और लोकेश राहुल काफी अच्छा खेले और एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हम अपनी स्थिति को लेकर काफी सहज थे और हमें नहीं लग रहा कि, यदि शार्दुल नहीं खेलता है तो हमारे पास एक बल्लेबाज कम रहेगा.’

20 विकेट हासिल करना हमारा मुख्य उद्देश्य

publive-image

इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह बात भी कही कि, उनका उद्देश्य 20 विकेट हासिल करना है. उन्होंने इसके बारे में कहा कि,

‘हमारे लिए यह परफेक्ट संतुलन हासिल करना है. लेकिन, यदि शार्दुल जैसा कोई खिलाड़ी उपलब्ध नहीं होता है तो निश्चित तौर पर हमें सोचना होगा कि हम 20 विकेट किस तरह से लेंगे. किसी भी ऐसे खिलाड़ी को शामिल करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए जो बल्ले से कुछ रन बनाए. पहले मैच में जो हुआ उसे लेकर हम काफी सहज हैं.’ 

अंजिक्य रहाणे विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा केएल राहुल ऋषभ पंत शार्दुल ठाकुर भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट 2021