IND vs ENG: विराट कोहली और पुजारा पर भड़के फैंस, टीम से ड्रॉप करने की उठी मांग, लंच तक भारत ने खोए 4 विकेट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virat Kohli-pujara

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. लेकिन, यह निर्णय टीम इंडिया पर पहले सेशन में ही भारी पड़ गया. पिछले दो मैचों में लंबी और शतकीय पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे. इसके बाद पुजारा और कप्तान भी ज्यादा देर तक क्रीज पर सेट नहीं हो सके.

कप्तान और पुजारा पर भड़के फैंस, खराब प्रदर्शन के लिए जमकर कर रहे हैं ट्रोल

Virat Kohli

लगातार  बल्लेबाजी और धीमी पारी की वजह से सवालों के घेरे में रहने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरे. लेकिन, 9 गेंद में 1 रन बनाकर एंडरसन की ही गेंद पर जोस बटलर को कैच थमाकर वापस पवेलियन लौट गए. मुश्किल समय में एक बार उन्होंने गलत जगह पर अपना विकेट गंवा दिया. इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर उतरे. उनसे हर किसी को काफी ज्यादा उम्मीद थी.

publive-image

लेकिन, 17 गेंद पर 7 रन बनाकर कप्तान फिर से जेम्स एंडरसन की जाल में फंस गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए सीधा जोस बटलर के दस्तानों में समा गई. यहां से भारत की पारी और भी ज्यादा कठिन हो गई है. कप्तान और पुजारा के खराब प्रदर्शन को देखते हुए यूजर्स इन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कई लोग पुजारा की जगह जहां सूर्यकुमार यादव को जगह देने की मांग कर रहे हैं. तो कई लोग मेजबान को भी टीम से ड्रॉप करने को कह रहे हैं. लंच होने तक टीम इंडिया ने 26 ओवर में 56 रन पर 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए हैं.

सोशल मीडिया पर Virat kohli को लेकर आ रही है ऐसी प्रतिक्रिया

https://twitter.com/FlickAndLBW/status/1430489616251977731?s=20

https://twitter.com/Subhasis7076/status/1430489611470446595?s=20

https://twitter.com/KRJ_Redux/status/1430489368523771907?s=20

https://twitter.com/Rascal2_/status/1430489354569359365?s=20

https://twitter.com/textivist/status/1430489325775556608?s=20

https://twitter.com/parody_ra/status/1430490535362396163?s=20

विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा केएल राहुल जेम्स एंडरसन भारत बनाम इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट 2021