विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा खराब फॉर्म का हैं शिकार और किस्मत भी नहीं दे रही है साथ

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG: चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर अपने डिफेंसिव तकनीकि को लेकर हुए ट्रोल, भारत को लंच तक 3 बड़े झटके

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी व भरोसेमंद माना जाने वाला मध्य क्रम खराब फॉर्म से जूंझ रहा है, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा के आंकड़े तो वाकई चिंता में डालने वाले हैं। बल्लेबाजों का आउट ऑफ फॉर्म होना, टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल बढ़ाने वाला है। मगर क्या आप जानते हैं कि इस वक्त दोनों बल्लेबाजों का फॉर्म तो खराब है ही, साथ ही इनकी किस्मत यानि 'लक' भी इनसे रूठा हुआ है।

Virat Kohli व Pujara का 'लक' नहीं दे रहा साथ

virat kohli

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है, ये बात आप सभी ने सुनी होगी। कभी भी खेल में बाजी पलट सकती है। मगर इन सबके बीच खिलाड़ी का लक भी उसे मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने में मददगार होता है। जी हां, आपने कई बार देखा होगा कि बल्लेबाज अच्छा शॉट खेलकर भी आउट हो जाता है, तो कभी खराब शॉट खेलने के बाद भी किस्मत का साथ मिलता है और बल्लेबाज को जीवनदान मिल जाता है।

अब Virat Kohli और चेतेश्वर पुजारा का भाग्य इस वक्त उनसे रूठा हुआ है। इस बात की गवाही खुद आंकड़े दे रहे हैं। क्रिकइंफो के डेटा के अनुसार, 5 अगस्त तक के आंकड़े के अनुसार विराट कोहली 2020-21 में टेस्ट में हर 7.1वें गलत शॉट पर आउट हुए, जबकि 2018 में इंग्लैंड दौरे के दाैरान वे हर 20वें गलत शॉट पर आउट हो रहे थे। वहीं पुजारा 2019 में सिडनी टेस्ट में शतक लगाने के बाद पुजारा हर 10.7वें शाॅट पर आउट हो रहे हैं।

टीम इंडिया को झेलना पड़ रहा नुकसान

virat kohli

Virat Kohli और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों का इस तरह आउट होना, वाकई अब धीरे-धीरे टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है। इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में सिर्फ 7 रन पर आउट  होने के साथ ही कोहली ने एक ऐसी फिफ्टी लगा दी, जो वह कभी इच्छा से नहीं लगाना चाहते। दरअसल, पिछली 50 अंतरराष्ट्रीय पारियों से उनके बल्ले से शतक नहीं आया है।

वहीं पुजारा 12 पारियों से अर्धशतक के आंकड़े को नहीं छू सके हैं। माना जा रहा है कि कोहली एक बार फिर 2014 वाली गलती इंग्लैंड में दोहरा रहे हैं, जबकि 2014 के खराब दौरे के बाद 2018 में उनका एक शानदार दौरा रहा था। टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाण ने लॉर्ड्स में अर्धशतक जरुर लगाया था, लेकिन उनका फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। इस तरह भारत इस वक्त मध्य क्रम के खराब प्रदर्शन से जूंझ रहा है।

विराट कोहली चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड बनाम भारत