New Update
Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए वार्म अप मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 60 रनों से जी हासिल कर ली है. जबकि टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान की शुरूआत 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इस मैच में सीनियर खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं. उनकी कार्गिदगी में भारतीय टीम टूर्नामेंट में विजयी हासिल करेगी. लेकिन, जब किसी प्लेयर्स से ज्यादा अपेक्षा की जाती है तो वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाता है. देखा गया है कि बड़े मैचों में विराट कोहली सस्ते में निपट जाते हैं...
विराट को कप्तान रोहित शर्मा नहीं कर सकते बाहर
- टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए विराट कोहली भी चुना गया है.
- हालांकि, उन्हें धीमे स्ट्राइकरेट के चलते टीम से बाहर किए जाने की मांग की जा रही थी. लेकिन, उन्हें चयनकर्ता ने नजरअंदाज नहीं किया.
- विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जो किया है. शायद ही वह कोई दूसरा क्रिकेटर कर पाए.
- यही वजह है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के मैचों में बाहर बैठाना रोहित के आसान नहीं रहने वाला है.
Virat Kohli बड़े मैचों में सस्ते में हो जाते हैं OUT
- विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के दिग्गज बल्लाबाजों में एक है. इस बात में कोई संकोच नहीं है. उन्होंने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं.
- लेकिन वह भी इंसान है. जब उनका दिन नहीं होता तो वह भी सस्ते में निपट जाते हैं. विराट अपने घर और द्विपक्षीय सीरीज में जमकर रन बनाते हैं.
- मगर बड़े मैचों में उनका बल्ला शांत रहता है. जिसकी से टीम इंडिया खतरे में पड़ जाती है. क्योंकि पूरी उन पर निर्भर रहती है और अंत मे फंस जाती है.
टी20 विश्व कप में स्ट्राइक रेट नहीं कोई खास
- विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2012 से लेकर साल 2022 तक टी20 वर्ल्ड कप में 27 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 25 पारियों में 1141 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक भी देखने को मिले. लेकिन, शतक अभी तक नहीं बना पाए हैं.
- वहीं विराट टी20 फॉर्म में सबसे ज्यादा जिस चीज के लिए आलोचको के निशाने पर रहते हैं. वह उनका धीमा स्ट्राइक रेट.
- टी20 विश्व कप में विराट कोहली का स्ट्राइर रेट ऑल ओवर 131.30 का रहा है जो मॉर्डन क्रिकेट के हिसाब से काफी कम है.