AUSvsIND: मैच में जीत के बाद विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय
Published - 04 Dec 2020, 02:08 PM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 3 वनडे मैचो की सीरीज का पहले मुकाबले के दौरान कैनबरा के मैदान पर दोनों टीम आमने सामने थी। मैच में भारतीय टीम को शानदार जीत मिली, जिसके साथ ही भारतीय टीम ने 3 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच के दौरान भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 161 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 150 रन बना सकी।
भारतीय टीम को मिली शानदार जीत
मैच के दौरान भारत के खिलाड़ियों के परदर्शन पर नजर डाले तो जडेजा और चहल भारतीय टीम के लिए गेम चेंजर साबित हुए। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं थी, विराट कोहली, शिखर धवन, और मनीष पांडे सस्ते में आउट हो गए लेकिन आखिरी में बल्लेबाजी करने आए जडेजा ने 44 रनों की पारी खेलकर भारतीय टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जडेजा के बल्लेबाजी के दौरान उनके हेलमेट पर गेंद लग गई जिसकी वजह से वह गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर नहीं आ सके। जडेजा की जगह चहल को मैदान पर उतारा गया। चहल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 अहम विकेट लिए और टीम इंडिया को जीता दिया। मैच मे जीत के बाद जब कोहली से से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने चहल की खूब तारीफ की।
विराट कोहली ने जीत के बाद दिया बयान
विराट कोहली ने मैच के जीत के बाद बोलते हुए कहा-
चहल के इस मैच में खेलने का कोई प्लान नहीं था। कन्कशन रिप्लेसमेंट एक अजीब चीज है, आज ये हमारे लिए काम कर गई। युजवेन्द्र चहल ने विरोधी टीम के सामने अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि उन्होंने शानदार शुरुआत किए। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करते समय बल्लेबाजों ने विकेट खोए। क्योंकि ये आपके लिए टी20 क्रिकेट है"
नटराजन के बारे में बोले कोहली
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए हुए कोहली ने कहा-
"ऑस्ट्रेलिया में आपको अंत तक कड़ी मेहनत करने और तेजी दिखाने की जरूरत होती है। उन्होंने रवीन्द्र जडेजा आखिरी मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी। नटराजन को लग रहा है कि वो खुद अपने में काफी सुधार कर सकते हैं। चाहर ने भी अच्छी गेंदबाजी की। चहल ने हमें मैच में वापस ला दिया साथ ही साथ हार्दिक पंड्या का कैच गेम चैंजर रहा"