विराट कोहली ने गौतम गंभीर के जख्मों पर छिड़का नमक, लखनऊ की कुटाई होने पर जमकर लिए मजे

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
विराट कोहली ने गौतम गंभीर के जख्मों पर छिड़का नमक, लखनऊ की कुटाई होने पर जमकर लिए मजे

आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में केएल राहुल की जगह टीम की कप्तानी क्रुणाल पांड्या कर रहे है। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने लखनऊ की टीम की धज्जियां उड़ा कर रख दी। उन्होंने इस दौरान विपक्षी टीम के किसी भी बल्लेबाज पर किसी भी प्रकार की रहम नहीं की। इसी बीच अपनी दुश्मन टीम लखनऊ की कुटाई देख सोशल मीडिया पर विराट कोहली ने जमकर मजे लिया। जिसका अंदाजा आप वायरल पोस्ट को देख कर लगा सकते है।

विराट कोहली ने लखनऊ की टीम की कुटाई देख लिए मजे

इस मुकाबले में गुजरात की टीम के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने पारी की शुरूआत से ही लखनऊ की टीम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 142 रनों की दमदार साझेदारी देखने को मिली। इसी बीच उन्होंने महज 20 गेंदो में ही पावरप्ले के अंदर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी बीच उनकी इस जबरदस्त पारी को देख कर विराट कोहली ने उनकी तारीफ करते हुए अपने अधिकारिक इंस्टाग्राण अकाउंट एक पोस्ट शेयर की है।

दरअसल, वायरल पोस्ट में उन्होंने साहा को टैग करते हुए उनकी एक फोटो शेयर की है। जिसमें हाथ जोड़ते हुए कोहली ने लिखा, "वाट आ प्लेयर" गौरतलब है कि विराट कोहली की लड़ाई लखनऊ की टीम के मेंटोर गौटम गंभीर और खिलाड़ी नवीन उल हक से हुई थी। जिसके बाद बीते सोमवार को तीनो के बीच गरमा गर्मी भी देखी गई थी।

publive-image

साहा ने खेली कमाल की पारी

साहा इस मुकाबले में लखनऊ की टीम के गेंदबाजो की पिटोई सोछ कर मैदान में उतरे थे। उन्होंने पावरप्ले में ही लखनऊ की टीम पर हमला बोल दिया। उन्होंने तेज तर्रार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशत जमाया। हालांकि, उन्होंने आवेश खान की पहली गेंद पर एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और वह कैच आउट हो गए। उन्होंने आउट होने से पहले 188.37 के स्ट्राइक रेट से 43 गेंदो में 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी में 10 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।