गिल की तूफानी शतकीय पारी देख विराट कोहली की भी चौंधिया गई आंखें, पोस्ट कर दिया दिल छू लेने वाला बयान

Published - 02 Feb 2023, 07:59 AM

गिल की तूफानी शतकीय पारी देख विराट कोहली की भी चौंधिया गई आंखें, पोस्ट कर दिया दिल छू लेने वाला बयान

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आखिरी और तीसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 168 रनों से विशाल जीत दर्ज की और सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। इस मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ले से अहम योगदान रहा। उन्होंने 126 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलते हुए टीम इंडिया की इस जीत में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस पारी की तारीफ हर एक क्रिकेट दिग्गज कर रहा है। इसी लिस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली का भी नाम शामिल हो गया है।

शतक जड़ने के साथ ही गिल ने की कोहली समेत इन दिग्गजों की बराबरी

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में शतक के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सुरेश रैना, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के हर फॉर्मेट में शतक लगाने वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए सीरीज के इस मैच में गिल का एक अलग ही अवतार देखने को मिला।

उन्होंने कीवी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 126 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी इस ताबड़तोड़ पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से तो नवाजा ही गया। साथ ही चारों तरफ से उन्हें क्रिकेट दिग्गजों से जमकर तारीफें भी मिल रही है। विराट कोहली ने भी उनकी इस पारी की जमकर तारीफ की है।

कोहली ने की गिल की तारीफ

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार प्रदर्शन कर विराट कोहली (Virat Kohli) को भी अपना मुरीद बना लिया है। उनकी इस विस्फोटक शतकीय पारी पर विराट कोहली भी टिप्पणी करने से पीछे नहीं हटे। विराट कोहली ने उनकी तारीफ करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी में गिल की तस्वीर लगाई और लिखा, “सितारा... द फ्यूचर इज हेयर”। उन्होंने अपने इस ट्वीट के जरिए बता दिया कि आने वाले समय में गिल टीम इंडिा का सितारा बनेंगे। बता दें शुभमन गिल ने इस मैच में 7 गगनचुंबी छक्के और 12 चौकों की मदद से मात्र 63 गेंदों पर 126 रनों की नाबाद पारी खेली।

विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ा

23 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस शतक के साथ ही पूर्व कप्तान विराट कोहली के 122 रन नाबाद वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। शुभमन टी20 इंटरनैशनल में किसी भी अन्य भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक व्यक्गित स्कोर बनाने वाले प्लेयर भी बन गए हैं। गिल के शतक की मदद से भारत की टीम ने मैच में चार विकेट पर 234 रन का विशाल स्कोर बोर्ड पर चढ़ा दिया।

इस दौरान राहुल त्रिपाठी जैसे हीटर ने भी अपने हाथ खोलते हुए 22 गेंद पर 44 रन तो वहीं कप्तान हार्दिक पंड्या ने भी 17 गेंद पर शानदार 30 रन बनाए। हालाँकि, टीम के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन एक फिर से फ्लॉप रहे। इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने पिच पर उतरे कीवी बल्लेबाज एक के बाद एक तितर-बितर हो गए और अपना विकेट गवांते चले गए। नतीजा ये रहा की भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को 66 रनों पर ऑल आउट कर इस मैच को 168 रनों से अपने नाम कर लिया।

Tagged:

shubman gill विराट कोहली Virat Kohli शुभमन गिल IND vs NZ IND vs NZ 3rd T20
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.