विराट कोहली: आईपीएल के 16वें सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. MI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले में MI को अच्छी शुरूआत नहीं मिल सकीं. इसका पूरा श्रेय LSG के गेंदबाजों को जाता है.
इस मुकाबले में नवीन उल हक ने घातक गेंदबाजी से मुंबई के बल्लेबाजों की कमर तोड़ कर रखी दी. उन्होंने इस मैच में किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 बड़े विकेट अपने नाम किए. नवीन के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) नवीन उल हक की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. चलिए जानते है वायरल फोटो के पीछे की सच्चाई क्या है?
क्या विराट कोहली ने नवीन उल हक की तारीफ?
एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 5 बार की चैंपियन टीम पर भारी पड़ती हुई नजर आई. लखनई के गेंदबाजों ने शुरूआत से मुंबई के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए. जिसकी वजह से मुंबई के बल्लेबाजों ने हड़बड़ाहट में अपने विकेट गंवा दिए.
वहीं इस मैच के दौरान विराट कोहली से पंगा लेने वाले खिलाड़ी नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने मुंबई के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की. नवीन ने पहले सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को 10 रन पर आउट कर दिया. उसके बाद उन्होंने अपने जाल में कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार को फंसा.
उनके इस शानदार प्रदर्शन से बाद सोशल मीडिया पर एक विराट कोहली के अकाउंट से एक स्टोरी वायरल हो रही है. जिसमें कोहली नवीन की घातक गेंदबाजी की तारीफ कर रहे हैं. जबकि ऐसा नहीं है. दोनों खिलाड़ियों के बीच 36 का आंकड़ा है. हालांकि यह विराट का आधिकारिक नहीं बल्कि फेक अकाउंट है. हालांकि कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसे विराट कोहली की असली पोस्ट समझकर कंमेंट कर रहे हैं.
इस मैच में नवीन ने की बेहतरीन गेंदबाजी
लखनऊ ने मुंबई को लीग मुकाबले में 5 रनों से हरा दिया था. लेकिन इस मैच में लखनऊ की टीम ने मुंबई को कड़ी टक्कर दी. LSG के गेंदबाजों ने मुंबई के बल्लेबाजों को आसानी रन नहीं बनाने दिए. इसी वजह से MI निर्धारित 20ओवरो में 180 रन ही बना सकी.
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नवीन उल हक (Naveen-ul-Haq) ने अच्छी गेंदबाजी की है. उन्होंने4 ओवरों में 38 रन देकर 4 बड़े विकेट चटकाए. उन्होंने एक ओवर में सूर्या और कैमरून को आउट कर पूरे मैच का रूख बदल दिया. नहीं तो स्कोर बोर्ड पर एक बड़ा टोटल देखने को मिल सकता था.