रोहित, धवन, नेहरा को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया भारतीय कप्तान विराट कोहली ने जीत का पूरा श्रेय

Published - 01 Nov 2017, 06:57 PM

खिलाड़ी

न्यूजीलैंड टीम को वनडे सीरीज में 2-1 की शिकस्त देने के बाद आज 1 नवंबर बुधवार को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचो की टी20 सीरीज खेलने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में उतरी.

इस पहले टी20 मैच को भारतीय टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते आसानी से 53 रनों से जीत लिया और इस मैच के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है.

रोहित-धवन ने दिलाई शानदार शुरूआत

इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के दोनों ही ओपनर शिखर धवन व रोहित शर्मा ने भारत को शानदार 158 रन की शुरूआत दिलाई और दोनों के ही शानदार अर्धशतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के सामने निर्धारित 20 ओवर ने 203 रन का लक्ष्य रखा.

रोहित शर्मा ने जहां इस मैच में 55 गेंद में 80 रन की पारी खेली. वही शिखर धवन ने भी 52 गेंद में 80 रन की शानदार पारी खेली.

किवियों ने किया सरेंडर

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम भारतीय गेंदबाजो के सामने नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाती रही और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना पाई.

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 36 गेंद में 39 रन टॉम लाथम ने बनाये. वही भारतीय टीम के लिए अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवर में मात्र 20 रन देकर 2 विकेट निकाले. वही अपना अंतिम अंतराष्ट्रीय मैच खेल रहे आशीष नेहरा ने इस मैच में अपने 4 ओवर में 29 रन दिए.

सभी खिलाड़ियों के संयुक्त प्रयास से मिली जीत

भारत के मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, "बहुत ही शानदार प्रदर्शन पूरी टीम का इस मैच में, मुझे लगता है, कि विकेट थोड़ा नम था, लेकिन हमारे दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने हमें शानदार शुरूआत दिलाई और हमे एक अच्छी स्कोर तक पहुंचाया.

हम गेंद के साथ भी बहुत शानदार थे हमारे गेंदबाजो ने बड़ी चतुराई के साथ गेंदबाजी की और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजो को बाधे रखा.

हार्दिक ने जो कैच किया वो अचंभित करने वाला था, क्योंकि मैंने लम्बे समय से ऐसा कैच नहीं देखा था. धवन इस प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे, क्योंकि उनका रिकॉर्ड ओडीआई में तो अच्छा है. वह हमेशा उसी फॉर्म को टी20 में भी बदलना चाहते थे और आज उन्होंने ऐसा ही किया.

कोहली ने आगे अपने बयान में कहा, "हम एमएस के साथ अपने शीर्ष 5 बल्लेबाज टी20 में रखना चाहते है हार्दिक नंबर 6 और अक्षर पटेल नंबर 7 पर हमें संतुलन देते है. इसे हम कुछ भविष्य के खिलाड़ियों को भी टीम में रख सकते हैं. एक कप्तान के रूप में, आपको हमेशा एक अतिरिक्त गेंदबाजी विकल्प की आवश्यकता होती है.

मैं जब 13 साल का था, तो नेहरा 2003 का विश्वकप खेल कर आये थे और मुझे उनसे अवार्ड मिला, जब मैंने अपने राज्य में इसे पाने के लिए संघर्ष किया था और अब जब वह सेवानिवृत्त हुए, तो मैं टीम का कप्तान हूं.

सर्जरी के बाद कई बार क्रिकेट के मैदान में वापस आना वास्तव में उनके लिए कठिन रहा है. वह इस तरह के विदाई के योग्य थे. उनके पास एक सुंदर परिवार है और अब उनके लिए उनकी देखभाल करने का समय है."

Tagged:

Virat Kohli team india India newzeland