"कोहली बहुत ज्यादा रन बना रहे हैं", विराट के फॉर्म में आते ही दिखी पाक टीम में बौखलाहट, अपने ही खिलाड़ियों को लगा रहे हैं फटकार

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) से पिछले साल टी वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया. जिसके बाद टी20 की कप्तानी उन्होंने खुद छोड़ दी थी. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिली हार के बाद उन्होंने इस प्रारूप की कप्तनी से भी अपना हाथ पीछे खींच लिया था.

लेकिन इन सबक के बावजूद भी किंग कोहली के खेल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. कप्तानी छोड़ने के बाद विराट लगातार टीम के लिए रन बना रहे हैं. जिस पर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में चर्चा के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

शोएब मलिक Virat Kohli की फिटनेस की तारीफ

shoaib malik-virat kohli

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों की सूची में शुमार होते हैं. जिसका सीधा असर उनके खेल पर दिखता है. फिटनेस के मामले में किसी तरह का कोई समझौता नहीं करते है. यह बात खुद कोहली कह चुके हैं. वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक, वसीम अकरम, मिस्बाह और वकार युनूस ने किंग कोहली की फिटनेस पर बात करते हुए टीवी चैनल ए स्पोर्ट्स चर्चा की. शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने अपनी राय रखते हुए कहा,

''हमें यह सोचना चाहिए कि वो (Virat Kohli) वो इतना एक्टिव कैस रहते हैं. क्योंकि उनकी फिजिकल फिटनेस बहुत अच्छी है. आपका दिमाग भी चल रहा होता है आपको हर चीज समझ में आ रही होती है. अगर आपकी बॉड़ी साथ न दे तो आप रन नहीं बना सकते, कोहली रन बना रहे हैं बहुत ज्यादा बना रहे हैं. जब से वो कैप्टेंसी से हटे हैं. उन्हें फिल्डिंग के हर हॉट स्पॉट पर खड़े हुए देखा जाता है. यंगस्टर उनसे सीख सकते हैं.''

विराट कोहली फिल्डिंग में इंडिया का बेस्ट खिलाड़ी है

virat kohli virat kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनकी फिटनेस के हिसाब से उन्हें ऐसी जगह तैनात किया जाता है. जों फिल्डिंग के हॉट स्पॉट होते हैं. वो मैदान पर बहुत तेज दौड़ लगाते हैं. कैच अच्छा लपके हैं. ये सब उनके खासियत है. इसलिए वसीम अकरम (Wasim Akram) ने किंह कोहली की तारीफ करते हुए कहा,

''विराट से कप्तानी छिन ली गई. उन्होंने कहा ठीक है. वो बतौर बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं, उसके बावजूद भी टीम इंडिया के सबसे अच्छे फिल्डरों में से एक है''.

वही इस मुद्दे पर वकार युनूस (Waqar Younus) ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा,

''पाकिस्तान में भी कोई ऐसा प्लेयर्स नहीं है. जिसे कप्तानी से उतारा गया है. वो पाकिस्तान के लिए खेलता है. मुझे तो ध्यान नहीं है. कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी घर जाता है.''

यहां देखें पूरा वीडियो

Virat Kohli shoaib malik T20 World Cup 2022 Wasim Akaram