भारत को मिला एक ऐसा गेंदबाज जिसके सामने बल्लेबाजी करने में शिखर धवन और पुजारा के छुटे पसीने
Published - 03 Aug 2017, 07:11 AM

भारत और श्रीलंका के बीच 3 अगस्त से कोलम्बो के एसएससी मैदान में खेला जायेगा, जिसके लिए दोनों टीमों ने इस टेस्ट मैच से पहले अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जोर लगाया. श्रीलंका की टीम के लिए इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले एक जो राहत की बात वह यह कि टीम के नियमित कप्तान दिनेश चांदीमाल इस टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से फिट हो चुके हैं, जिससे कमजोर दिख रही श्रीलंका की बल्लेबाजी में कुछ मजबूती जरुर आएगी.
मैच से पहले विराट का दिखा अलग रूप
भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच से पहले कोलम्बो के मैदान में जमकर पसीना बहाया जिसमें टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपने कमजोरियों पर जमकर अभ्यास किया ताकि उसे दूसरे टेस्ट मैच से पहले दूर किया जा सके लेकिन टीम के कप्तान विराट कोहली ने इस अभ्यास सत्र में अपना एक अलग ही रूप दिखाया, कोहली ने अभ्यास सत्र में अपनी बल्लेबाजी पर काम करने के बजाएं उन्होंने नेट पर तेज गेंदबाजी करने का अभ्यास किया, जिससे अब इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा हैं, कि दूसरे टेस्ट मैच में जरूरत पड़ने पर कप्तान कोहली भी गेंदबाजी में अपने हाथ दिखा सकते हैं.
नेट पर मुकुंद और शिखर को कराइ गेंदबाजी
विराट कोहली ने नेट में भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन और अभिनव मुकुंद को गेंदबाजी कराइ, उन्होंने नेट में अपनी बल्लेबाजी आने से पहले काफी देर तक तेज गेंदबाजी की उस समय नेट के पास में ही भारतीय टीम के तीन तेज गेंदबाज उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा उन्हें इस तरह से गेंदबाजी करते देख रहे थे. विराट ने कोई पहली बार गेंदबाजी नहीं की हैं, बल्कि वे ऐसा पहले भी कर चुके चुके हैं. वहीं यदि वनडे मैच की बात की जाए तो चैम्पियंस ट्रॉफी के दौरान उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैच में गेंदबाजी करते हुए देखा गया था.
अब तक सिर्फ 25 ओवर की गेंदबाजी
विराट कोहली ने अभी तक अपने बल्ले से पूरे क्रिकेट जगत में तहलका मचा रखा हैं, लेकिन अब यह खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से भी कुछ करना चाहता हैं, जिस कारण कोहली ने प्रेक्टिस सेसन में गेंदबाजी में भी अभ्यास किया. विराट कोहली ने अब तक अपने 58 टेस्ट मैच में सिर्फ 25 ओवर गेंदबाजी की हैं, जिसे वे अपने करियर में और अधिक सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे. कोहली ने आखिरी बार एक टेस्ट में लगातार 6 ओवर न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान फेकें थे.
पहले टेस्ट में लगाया शतक
भारतीय कप्तान विराट कोहली का वनडे में तो फॉर्म काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन टेस्ट में उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं था, जिसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में फॉर्म में आने की कोशिश की लेकिन पहली पारी में कोहली सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए थे, जिसके बाद दूसरी पारी में मौका मिलने के बाद कोहली ने इसे पूरी तरह से भुनाते हुए शानदार शतकीय पारी खेल दी और टेस्ट में भी अपने फॉर्म को वापस पा लिया.