VIDEO: सेमीफाइनल से पहले ही विराट ने अंग्रेजों में पैदा किया खौफ, प्रैक्टिस सेशल में किंग कोहली ने लगाए जमकर छक्के-चौके

Published - 08 Nov 2022, 12:20 PM

Virat Kohli Net Practice for World Cup 2022

ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप अब सेमीफाइनल स्टेज पर पहुंच गया है और गुरुवार यानी 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अहम मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मैच को जीतकर दोनों टीमें फाइनल में टिकट पक्का करना चाहेंगी. वहीं इस मैच से पहले भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर सबकी निगाहें टिकी होगा. जिसके लिए विराच मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. कोहली ने सोशल मीडिया पर 8 सैकेंड का एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो एक बाद एक क्लासिक शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं.

Virat Kohli ने अभ्यास के दौरान खेले धमाकेदार शॉट्स

Virat Kohli Practice before Asia Cup 2022

भारत और इंग्लैंड का मैच एडिलेड में गुरुवार को खेला जाएगा. इस मैच में जीत के बाद ही टीम इंडिया को फाइनल का टिकट हासिल होगा और इसलिए भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास शुरू कर दिया है, सभी खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) अभ्यास के दौरान कड़ी मेहनत कर रहे हैं. जिसका वीडियों उन्होंने अपने ट्विटर से शेयर किया है.

इस 8 सैकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली एक बाद एक जबरदस्त प्रहार करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में कोहली ने लिखा कि 'प्रोसेस का मजा लेते हुए'. बता दे कि 8 सेकेंड के वीडियो में विराट 8 शॉट्स खेलते दिखे. ये सभी शॉट इतने धमाकेदार थे कि उनकी गूंज सुनकर इंग्लिश खिलाड़ी घबरा जाते. फैंस के लिए अच्छी बात यह कि कोहली पूरी तरह से लय में नजर आ रहे हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में गरज रहा है किंग कोहली का बल्ला

Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरह से फॉर्म में लौट चुके हैं. लंबे समय के बाद उन्हें मैदान पर पुराने अवतार में शॉट्स खेलते हुए देखा जा रहा है. अब उनके बल्ले से उनका पंसदीदा शॉट्स कवर ड्राइव भी देखने को मिल रहा है.कोहली इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

कोहली के बल्ले से 5 मैचों में 246 रन निकल चुके हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 123 है और स्ट्राइक रेट भी 140 औसते से 3 अर्धशतक जमाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि वो तीनों बार नाबाद लौटे हैं. ऐसे में देखने वली बात यह होगी कि वो सेमीफाइनल में फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरते हैं या नहीं.

Tagged:

Virat Kohli T20 World Cup 2022 Ind vs Eng
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर