Virat Kohli: 30 अगस्त से एशिया कप 2023 शुरू होने वाला है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी बीच इस मैच से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह स्टार बल्लेबाज आगामी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को पटखनी देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Virat Kohli ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की तैयारी शुरू कर दी
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. वह नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. इस दौरान उनके साथ रवींद्र जड़ेजा भी प्रैक्टिस कर रहे हैं. दोनों खिलाड़ी इस दौरान स्पिन गेंदबाजी का सामना कर रहे हैं. ताकि एशियाई परिस्थितियों में स्पिन गेंदबाजों के अच्छे से खेल सके. दोनों खिलाड़ियों का प्रैक्टिस वीडियो नीचे देखा जा सकता है.
यहां वीडियो देखें
Virat Kohli and Ravindra Jadeja batting together in the practice session. pic.twitter.com/MfAta34EEQ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 27, 2023
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला चलता है
वीडियो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए खुद को तैयार कर रहे है. बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ कोहली का बल्ला हमेशा चलता है. पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा है. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले चार वनडे मैचों में विराट ने तीन बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 183 रन की पारी खेली.
तीन बार भारत-पाकिस्तान मैच की संभावना
ऐसे में भारतीय फैंस को पाकिस्तान के खिलाफ आगामी एशिया कप 2023 मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. उन्होंने 275 वनडे मैचों में 12898 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि आगामी टूर्नामेंट में पिछले 3 बार से भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने की संभावना है.
सबसे पहले दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे से भिड़ेंगी. इसके बाद दोनों के बीच सुपर 4 मुकाबला होगा. अगर यहां दोनों टीमें शानदार खेल दिखाती हैं. ऐसे में संभावना है कि फाइनल मुकाबला भी इन्हीं दोनों के बीच खेला जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :रोहित शर्मा के राज में ना घर का रहा ना घाट का, अब भरी जवानी में संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये स्टार खिलाड़ी