Virat Kohli: टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर को शुरू होगा. यह मैच सेंचुरी पार्क में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच के लिए कमर कस ली है. इस मैच के लिए वह नेट्स पर जमकर पसीना बहाते नजर आए. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है.
Virat Kohli नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी करते नजर आए
विराट कोहली 26 दिसंबर से पहले सेंचुरियन में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए नेट्स पर पसीना बहा रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए वह नेट्स पर जमकर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. नीचे दिए गए वीडियो में उन्हें अभ्यास करते देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली ने अपनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए कई शॉट्स लगाए. उनके वीडियो में स्ट्रेटघट शॉट्स देखे जा सकते हैं.
यहां वीडियो देखें -
The King is Here! 👑🥵🔥 pic.twitter.com/qR4d72Rp2W
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) December 24, 2023
लंदन से आए विराट कोहली
मालूम हो कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट से खबर आई थी कि पूर्व कप्तान विराट कोहली भी अचानक टीम छोड़कर साउथ अफ्रीका से बाहर चले गए हैं. इसी दौरान पारिवारिक आपात स्थिति के कारण कोहली को अचानक दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटना पड़ा। इस वजह से वह 3 दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच नहीं खेल सके. लेकिन पता चला कि यह कोई पारिवारिक आपात स्थिति नहीं थी बल्कि यह पहले से ही तय था कि वह 3-4 दिनों के लिए बाहर जाएंगे। सबसे खास बात ये थी कि विराट कोहली भारत नहीं बल्कि लंदन गए थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन
अब राहत की बात ये है कि विराट कोहली अब वापस आ गए हैं और सेंचुरियन में भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं. रविवार के बाद अब वह सोमवार को ट्रेनिंग में हिस्सा लेंगे. साउथ अफ्रीका में विराट कोहली के टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 7 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 51.35 की औसत से 719 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन रहा है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में सभी को विराट से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आधी हुई टीम इंडिया की ताकत, हार्दिक के बाद अब ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल