विराट कोहली ने चेन्नई में बिखेरा जलवा, बल्ले से लगाई गेंदबाजों की क्लास, उड़ाए जमकर चौके-छक्के

author-image
Nishant Kumar
New Update
विराट कोहली ने चेन्नई में बिखेरा जलवा, बल्ले से लगाई गेंदबाजों की क्लास, उड़ाए जमकर चौके-छक्के

Virat kohli: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए भारतीय खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं और मैदान पर पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने मैदान पर पसीना बहाते हुए कहर बरपया है। कोहली के अभ्यास करते हुए वीडियो नीचे देखा जा सकता है?

चेन्नई में गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे Virat kohli

  • आपको बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी 12 सितंबर को ही चेन्नई पहुंच गए थे। इस दौरान सभी खिलाड़ी चेन्नई में पसीना बहाते नजर आए। साथ ही विराट कोहली (Virat kohli) बल्ले के साथ नेट्स में भी अपना जलवा दिखाते नजर आए।
  • कोहली इस दौरान काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते नजर आए। उन्होंने यहां कई शॉट लगाए। नीचे दिए गए वीडियो में उन्हें अभ्यास करते देखा जा सकता है।

यहाँ देखें वीडियो

नेट्स में कोहली का जलवा

  • वीडियो में विराट कोहली(Virat kohli) को नेट्स में बड़े शॉट लगाते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि इस सीरीज में कोहली से सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। क्योकि पिछले कुछ समय से वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर रहे।
  • मालूम हो कि वनडे सीरीज में श्रीलंकाई टीम के खिलाफ उन्होनें काफी निराश प्रदर्शन किया था। उन्होंने तीनों मैचों में 24, 14 और 24 रन बनाए थे।

बंग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज भारत के लिये अहम

  • यही वजह है कि विराट कोहली (Virat kohli) से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इसके अलावा WTC पॉइंट टेबल में टीम इंडिया की बढ़त रखने के लहजे से अहम है, इसलिए टीम इंडिया भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज सभी बल्लेबाजों को रन बनाने चाहिए और शानदार फॉर्म में रहना चाहिए

ये भी पढ़ें: सिर्फ MS Dhoni ही नहीं बल्कि ये 36 साल का दिग्गज भी बनेगा अनकैप्ड खिलाड़ी, IPL 2025 में लगेगी करोड़ों की बोली 

team india IND vs BAN Virat Kohli